Charkhi Dadri News : चरखी दादरी में मकान तोड़ते समय ढही दीवार, युवक की मौत

0
396
चरखी दादरी में मकान तोड़ते समय ढही दीवार, युवक की मौत
चरखी दादरी में मकान तोड़ते समय ढही दीवार, युवक की मौत

Charkhi Dadri (आज समाज) चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव काकड़ोली हट्ठी में पुराने मकान को तोड़ते समय दीवार के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। मृतक राजेश का पोस्टमॉर्टम चरखी दादरी सिविल अस्पताल में करवाया गया। उसके बड़े भाई के बयान पर बाढड़ा थाना पुलिस ने मामले में इत्फाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की है। पुलिस को दिए बयान में काकड़ोली हट्ठी निवासी राकेश ने बताया कि वो पुराना मकान तोड़ रहे थे, उसी दौरान उसका छोटा भाई राजेश पुराने मकान में मौजूद था और मकान तोड़ते समय अचानक एक दीवार ढह गई। राजेश दीवार के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे तत्काल संभाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बाढड़ा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और कागजी कार्रवाई पूरी कर मृतक राजेश का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक अविवाहित था और खेती करता था।