TikTok: फोटो से अपने आप बन जाएंगे वीडियो, टिकटॉक ने लॉन्च किया नया एआई फीचर

0
59
TikTok: फोटो से अपने आप बन जाएंगे वीडियो, टिकटॉक ने लॉन्च किया नया एआई फीचर
TikTok: फोटो से अपने आप बन जाएंगे वीडियो, टिकटॉक ने लॉन्च किया नया एआई फीचर

फिलहाल टिकटॉक स्टोरी में इस्तेमाल किया जा सकता है यह फीचर
TikTok (आज समाज) नई दिल्ली: टिकटॉक ने AI Alive नाम का नया फीचर लांच किया है। इस फीचर के लांच होने से अब फोटो से अपने आप वीडियो बन जाएंगे। फिलहाल यह फीचर केवल TikTok Stories में इस्तेमाल किया जा सकता है, सीधे TikTok Feed में नहीं। यह किसी भी फोटो को छोटा वीडियो बनाने वाला पहला AI टूल है, जो किसी प्रमुख वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हुआ है। Instagram, X (Twitter) और Snapchat जैसे प्लेटफॉर्म पर इस तरह की AI वीडियो जनरेशन टेक्नोलॉजी अब तक नहीं दी गई है।

ऐसे काम करता है AI Alive फीचर

TikTok एप में जाएं, और Inbox पेज या Profile पेज के ऊपर नीले + आइकन पर टैप करें। अपनी Story Album से कोई एक इमेज चुनें। AI Alive आइकन आपको फोटो एडिट पेज के दाईं ओर टूलबार में मिलेगा (दूसरे नंबर पर)। उस आइकन पर टैप करें और सामने आए विंडो में टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालें, जैसे आप चाहें कि फोटो कैसे एनिमेट हो। चाहें तो वहां दिए गए suggested prompts में से भी एक चुन सकते हैं। फिर Generate बटन पर टैप करें और कुछ ही पलों में एक शॉर्ट वीडियो तैयार हो जाएगा। बना हुआ वीडियो आप अपनी स्टोरी में पोस्ट कर सकते हैं। यह वीडियो For You, Following Feed और आपके Profile Page पर देखा जा सकता है।