Val Kilmer Death: बैटमैन’ व ‘टॉप गन’ फेम वैल किल्मर का निधन, फैंस के नहीं थम रहे आंसू

0
413
Val Kilmer Death: बैटमैन' व 'टॉप गन' फेम वैल किल्मर का निधन, फैंस के नहीं थम रहे आंसू
आज समाज, नई दिल्ली: Val Kilmer Death: हॉलीवुड एक्टर वैल किल्मर का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस को भी झकझोर कर रख दिया है। उनकी मौत का कारण निमोनिया बताया गया है। उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने मौत की पुष्टि की है। साल 2014 में वैल किल्मर को गले में कैंसर भी था।

करियर की शुरुआत 

हालांकि लंबे इलाज के बाद यह ठीक हो गया था। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में ‘टॉप सीक्रेट’ से की थी। इसके बाद ‘टॉप गन’, ‘बैटमैन फॉरएवर’ और ‘टॉम्बस्टोन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों दी।

1988 में जोआन व्हॉली से की थी शादी 

अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो वैल ने कई हॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को डेट किया। 1988 में उन्होंने एक्ट्रेस जोआन व्हॉली से शादी की, जिनसे उनकी मुलाकात फिल्म ‘Willow’ (1988) के सेट पर हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं—बेटी मर्सिडीज और बेटा जैक।