Uttarakhand News: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 4 पर्यटकों की मौत, दो घायल

0
76
Uttarakhand News
Uttarakhand News: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 4 पर्यटकों की मौत, दो घायल
  • मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया पर साझा की खबर 

Helicopter Crashes In Uttarkashi, (आज समाज), देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगनानी के पास आज सुबह हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 4 पर्यटकों की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर में करीब छह लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौत हो गई और दो घायल हो गए। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने  गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर की पुष्टि की। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय निवासी और पुलिस मौके पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें : Pakistan: भारत के हमलों में पीओके के मुरीदके और बहावलपुर में आतंक के गढ़ मलबे में तब्दील

देहरादून से हर्षिल हेलीपैड के लिए उड़ान भर रहा था हेलीकॉप्टर

हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रतिक्रिया स्वरूप पुलिस, सेना के जवान, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी, 108 एम्बुलेंस टीम, भटवारी के बीडीओ तथा राजस्व टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। यात्रियों से भरा हेलीकॉप्टर देहरादून से हर्षिल हेलीपैड के लिए उड़ान भर रहा था। वहां से पर्यटकों को सड़क मार्ग से गंगनानी तक करीब 30 किमी की दूरी तय करनी थी। वहां से पर्यटकों को सड़क मार्ग से गंगनानी तक करीब 30 किमी की दूरी तय करनी थी।

घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश : CM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर खबर साझा की और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।  सीएम ने लिखा, ईश्वर दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने और दुर्घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: Colonel Sophia Qureshi: पाकिस्तान और पीओके में 25 मिनट चला ‘आपरेशन सिंदूर’, 9 ठिकाने तबाह

हर स्थिति पर नजर रखी जा रही : मुख्यमंत्री 

सीएम ने कहा, मैं इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। राहत और बचाव कार्य के लिए राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। बचाव अभियान जारी है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Army Cheetah Helicopter Crash: अरुणाचल में सेना का चीता हेलिकाप्टर क्रैश, बड़े अधिकारी सवार