Uttarakhand Accident: टिहरी में ट्रक पलटने से 3 कांवड़ियों की मौत, 14 लोग घायल

0
99
Uttarakhand Accident
Uttarakhand Accident: टिहरी में ट्रक पलटने से 3 कांवड़ियों की मौत, 14 लोग घायल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर जताया दुख

Truck Overturns In Tehri-Uttarakhand, (आज समाज), देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी जिले में कांवड़ियों को ले जा रहा एक ट्रक पलट गया, जिसमें तीन कांवड़ियों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। घायलों में 3 की हालत गंभीर है।  नरेंद्र नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) के मुताबिक दुर्घटना उस समय हुई जब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से कांवड़ियों (भगवान शिव के भक्त) का एक समूह ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहा था। मृतकों की पहचान विक्की, सुनील सैनी और संजय के रूप में हुई है।

सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ व अन्य बचाव दल

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को पहले फकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्काल उपचार के लिए ले जाया गया। गंभीर रूप से घायलों को विशेष उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश और नरेंद्र नगर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। सभी पीड़ितों का पता लगाने और उनकी सहायता के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया।

ट्रक में सवार थे करीब 15 से 17 कांवड़ यात्री

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय ट्रक में करीब 15 से 17 कांवड़ यात्री सवार थे। एसडीआरएफ के जवान यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी तलाश जारी रखे हुए हैं कि कोई फंसा न हो। मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने घटना पर दुख जताया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे (Rishikesh Gangotri Highway) पर जाजल फकोट के पास एक ट्रक दुर्घटना की दुखद खबर मिली है।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा  मैं ईश्वर से दुर्घटना में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा, जिला अधिकारियों को घायलों के लिए हर संभव चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर की सड़क पर आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित