कहा, नई टैरिफ दरों से भारत की जीडीपी में 20 से 30 आधार अंकों की गिरावट आने का अनुमान
Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका द्वारा भारत के खिलाफ जारी की गई नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं। वहीं आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका द्वारा जारी की गई इन दरों का भारत के निर्यात पर विपरीत असर पड़ेगा। जिसका असर भारती की जीडीपी पर भी होना लाजमी है। उनका मानना है कि इससे भारतीय जीडीपी पर 20 से 30 अंकों की गिरावट देखने को मिल सकती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत पर रूस के साथ व्यापाार करने के लिए 25 प्रतिशत का टैरिफ और अतिरिक्त दंडात्मक शुल्क लगाने के निर्णय से आर्थिक विकास में कुछ कमी आएगी। कपड़ा, दवा, इलेक्ट्रॉनिक्स, रत्न एवं आभूषण, कृषि उत्पाद और मशीनरी जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर इसका असर पड़ने की आशंका है।
दोनों देशों में व्यापार समझौता जल्द होने की उम्मीद
बाजार के विशेषज्ञों ने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की। उनका कहना है कि भारतीय रुपए में आई कमजोरी अगर आगे बनी रहती है, तो वैश्विक स्तर पर भारतीय वस्तुओं की मूल्य प्रतिस्पर्धा में सुधार करके इसके प्रभाव को कम कर सकती है। वहीं दोनों देशों द्वारा द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए तेजी से चर्चा शुरू करने की उम्मीद है। यह बातचीत सितंबर और अक्टूबर में समाप्त हो सकती है, जिससे भारत को दीर्घकालिक लाभ मिलने की संभावना है।
अगले दो माह भी जारी रही टैरिफ दरें तो पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव
आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सितंबर या अक्टूबर में व्यापार वार्ता समाप्त होने तक टैरिफ जारी रहता है, तो वित्त वर्ष 2026 के जीडीपी में 20 आधार अंकों की गिरावट आ सकती है। हमारा मानना है कि यह टैरिफ थोड़े समय के लिए ही लागू रहने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों देशों व्यापार समझौते को जल्द पूरा कर सकते हैं। अधिकांश प्रतिकूल प्रभाव घटित होते हैं तो सबसे खराब स्थिति यह होगी कि सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि में 30 आधार अंकों की गिरावट आएगी।
ये भी पढ़ें : Gold Price Update : 500 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी दो हजार रुपए टूटी