UP Bus Fire: लखनऊ में बस में लगी आग, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत

0
82
UP Bus Fire
UP Bus Fire: लखनऊ में बस में आग लगने से 2 बच्चों समेत 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत
  • बस में सवार थे करीब 60 से 70 यात्री

Bus Catches Fire In Lucknow, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लखनऊ-रायबरेली रोड पर पीजीआई कल्ली के पास से गुजर रहे किसान पथ के पास आज सुबह एक डबल डेकर बस (Sleeper Bus) में आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई और कुछ झुलस गए। एक अधिकारी के अनुसार बस बिहार से दिल्ली की ओर जा रही थी। सुबह करीब 5 बजे यह हादसा होने की सूचना है। उस समय सभी लोग बस में सो रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि 1 किमी दूर तक लपटें दिखीं।

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग : पुलिस

पुलिस उपायुक्त निपुण अग्रवाल (Nipun Aggarwal) ने कहा कि बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक निजी स्लीपर बस (Sleeper Bus) में संदिग्ध शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं व एक पुरुष शामिल है। निपुण अग्रवाल ने बताया कि बस में करीब 60 से 70 यात्री सवार थे। कई को सुरक्षित बचा लिया गया है। आग की लपटों से झुलसे यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आग लगने के बाद एक किमी तक चलती रही बस

बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद भी बस लगभग एक किमी तक चलती रही। पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला जिसके कारण पीछे बैठे लोग अंदर फंस गए। मुख्य गेट आग लगने की वजह से जाम हो गया था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

बस चालक और परिचालक मौके से फरार

हादसे की भनक लगते ही बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। बस से बाहर आए लोगों ने बताया कि वे दोनों कांच तोड़कर बाहर निकल गए। सूचना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बस के कांच तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं दमकल ने करीब आधे घंटे में आग पर नियंत्रण किया। दमकल कर्मियों ने बस के अंदर से 5 लोगों के शव बरामद किए।

यह भी पढ़ें: Haryana Bus Fire: नूहं में कुंडली-मानेसर-पलवल-एक्सप्रेसवे पर टूरिस्ट बस में आग लगने से 9 लोग जिंदा जले, 2 दर्जन झुलसे