Ambala News: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे अंबाला एयरपोर्ट का उद्घाटन

0
114
Ambala News: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे अंबाला एयरपोर्ट का उद्घाटन
Ambala News: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे अंबाला एयरपोर्ट का उद्घाटन

उद्घाटन की तारीख तय होते ही जनता के लिए खोल दिया जाएगा एयरपोर्ट: अनिल विज
Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा का दूसरा एयरपोर्ट अंबाला में बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्घाटन के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है। उद्घाटन की तारीख तय होते ही एयरपोर्ट को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। यह जानकारी हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने दी।

उन्होंने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम की तारीख तय करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय रक्षा मंत्री को पत्र भेजा गया है ताकि दोनों की सहमति से एक ही तारीख तय की जा सके। जैसे ही तारीख पर सहमति बनती है, एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया जाएगा

अयोध्या, लखनऊ, जम्मू और श्रीनगर के लिए उड़ानें की जाएंगी शुरू

अनिल विज ने बताया कि शुरूआत में अंबाला से अयोध्या, लखनऊ, जम्मू और श्रीनगर के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का पत्र मिल चुका है, जिसमें अंबाला से तीन एयरलाइंस को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा अन्य एयरलाइंस भी यहां से उड़ानें शुरू करने की स्वीकृति मांग रही हैं।

15 अगस्त के आसपास हो सकता है उद्घाटन

मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला छावनी में बने एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 अगस्त के आसपास हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मदद से ही बन पाया है। इसी कारण विज ने उनसे आग्रह किया कि एयरपोर्ट का उद्घाटन भी वही करें।