Union Cabinet Minister Manohar Lal ने की छह गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा, तेजी लाने के निर्देश

0
64
Union Cabinet Minister Manohar Lal ने की छह गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा, तेजी लाने के निर्देश
Union Cabinet Minister Manohar Lal ने की छह गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा, तेजी लाने के निर्देश
  • गांवों में सचिवालय से लेकर सीवरेज तक सभी कार्य तय समय सीमा में पूर्ण हों
  • गांवों के समग्र विकास को नई गति, कृष्ण लाल पंवार बोले, ‘हर वादा धरातल पर उतरेगा’

Union Cabinet Minister Manohar Lal, (आज समाज), पानीपत : केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार सुबह मडलौडा में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार के आवास पर छह गांवों के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में गांवों में चल रही उन्नति परियोजनाओं की प्रगति जानी गई और आने वाले समय में इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

विकास कार्य निश्चित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण हों

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मडलौडा, नौल्था, बराना, आसन, बापौली और चिकलाना गांवों में ग्राम सचिवालय, पार्क एवं योगशाला, शिवधाम का विकास, फिरने की सडक़ें व नाले, स्कूलों की स्थिति, स्ट्रीट लाइट, तालाब, सीवरेज सिस्टम और लाइब्रेरी जैसे महत्वपूर्ण कार्य जारी हैं। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं ग्रामीण उन्नति की रीढ़ हैं और इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। मनोहरलाल ने फोन पर चंडीगढ़ मुख्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों से भी सीधी बातचीत की और निर्देश दिया कि सभी विकास कार्य निश्चित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण हों।

कमेटी जमीन स्तर पर प्रगति पर नजर रख रही

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि इन परियोजनाओं की निगरानी के लिए सक्षम और जिम्मेदार व्यक्तियों की एक कमेटी बनाई गई है, जो जमीन स्तर पर प्रगति पर नजर रख रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छह गांवों का यह उनका दूसरा दौरा है। पहले दौर में दिए गए निर्देशों के बाद अब दूसरी समीक्षा की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की देरी न हो। केंद्रीय मंत्री कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जाने से पहले  मडलौडा पहुंचे और कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की।

प्रत्येक गांव को विकसित, सुविधासंपन्न और आत्मनिर्भर बनाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी

हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को विकसित, सुविधासंपन्न और आत्मनिर्भर बनाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल जी के मार्गदर्शन में चल रही ये योजनाएँ ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता को नई ऊंचाई देंगी। सभी विभाग समन्वय के साथ तेज़ी से काम कर रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर वादा धरातल पर दिखाई दे। इस मौके पर पूर्व करनाल लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद संजय भाटिया, केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा, सीईओ डॉ. किरण सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Parliament Winter Session : केंद्र सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में नहीं चाहती हंगामा, 30 नवंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठक