Unidentified Person Body Found: किनाना के निकट ड्रेन से गला सड़ा अज्ञात का शव बरामद

0
78
Unidentified Person Body Found
Unidentified Person Body Found

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Unidentified Person Body Found: गांव किनाना के निकट ड्रेन से सदर थाना पुलिस ने गला सड़ा व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त न होने के कारण शव को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लोगों ने शव को पड़ा देखा

गांव किनाना के निकट कालवा-किनाना ड्रेन में सोमवार को लोगों ने शव को पड़ा देखा। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल पहुंचाया। शव बुरी तरह गल तथा सड़ चुका था। कपड़े भी गायब थे। मृतक के गले में मनको की माला तथा हाथ पर धागा बंधा हुआ है।

शव की दशा काफी बिगड़ी हुई Unidentified Person Body Found

लंबे समय तक शव पानी में रहने के कारण उसकी दशा काफी बिगड़ी हुई है। मृतक के पास से ऐसा कुछ नही मिला, जिससे उसकी पहचान संभव हो सके। व्यक्ति की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगा। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में