Chandigarh Crime News : पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस गैंग के दो शूटर

0
68
Chandigarh Crime News : पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस गैंग के दो शूटर
Chandigarh Crime News : पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस गैंग के दो शूटर

हत्या करके नेपाल भाग गए थे आरोपी, अब दोबारा हत्या के लिए आए थे भारत, आरोपियों से पुलिस ने बरामद किए हथियार

Chandigarh Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लॉरेंस गैंग के दो शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपियों पर हत्या सहित अन्य करीब 15 गंभीर मामले दर्ज हैं। यह भी बताया गया है कि आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वे हत्या करने के इरादे से भारत लौटे थे। यह भी पता चला है कि उन्हें अपराध करने के लिए विदेश से निर्देश मिल रहे थे।

पंजाब, दिल्ली व अन्य राज्यों में कर चुके हैं वारदात

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी गैंग के काफी ज्यादा एक्टिव सदस्य हैं और इनपर पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में विभिन्न आपराधिक कानूनों सहित 15 से अधिक जघन्य अपराध के मामले दर्ज हैं। वे हाल ही में फाजिल्का में भारत रतन उर्फ विक्की की हत्या में भी वांछित थे। पुलिस ने इन आरोपियों को शंभू गांव के पास पटियाला-अंबाला हाईवे पर गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हत्या करने के बाद वे नेपाल भाग गए और पंजाब में एक सनसनीखेज अपराध करने के लिए विदेशी आकाओं के निर्देश पर वापस लौटे थे। आरोपियों से एक ग्लॉक 9 मिमी पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों पर थाना राज्य अपराध, एसएएस नगर में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बठिंडा में विदेशी छात्र पर जानलेवा हमला

उधर बठिंडा में विदेशी छात्र पर हमला हुआ किया गया। बताया जा रहा है कि पीड़ित पर उस पर उस समय हमला किया गया जब वह अपने साथियों के साथ यूनिवर्सिटी की तरफ जा रहा था। हमलावर एक कार में सवार होकर आए और युवक पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमलावरों ने छात्र को बुरी तरह से मारा। बठिंडा के तलवंडी साबो स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी छात्र जिवेया लिरोय के साथ कुछ युवाओं ने बुरी तरह मारपीट की और उसे अधमरा कर आरोपी फरार हो गए। घायल छात्र को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंचायतें लोकतंत्र का आधार इनको मजबूत करना जरूरी : मान