भारतीय सेना से जुड़ी अहम व गोपनीय जानकारी पहुंचा रहे थे पाकिस्तान
Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के अंतर्गत भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी प्राप्त करके इसे आगे भेजने के आरोप में प्रदेश पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। दोनों आरोपी दिल्ली स्थित पाकिस्तान के एक उच्चायोग अधिकारी के लिए जासूसी कर रहे थे। दोनों आरोपियों को पुलिस ने मलेरकोटला से पकड़ा है।
यह जानकारी देते हुए पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि एक आरोपी भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान में बैठे हैंडलर को तक पहुंचा रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने दूसरे साथी का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार किया है।
शुरुआती जांच में हुए बड़े खुलासे
पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि आरोपी देश और सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी दुश्मनों तक पहुंचाने के बदले रुपये मिलते थे। आरोपियों को यह पैमेंट आॅनलाइन होती थी। दोनों आरोपी नियमित रूप से पाकिस्तान स्थित हैंडलर के संपर्क में थे और उसकी हिदायतों पर काम कर रहे थे। यहां तक कि उन्हें जो रुपये मिलते थे उससे वह आगे भी पहुंचाते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिहाज से यह आॅपरेशन सीमा पार से चल रही जासूसी गतिविधियों के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है। आरोपियों से पूछताछ और आगामी जांच प्रक्रिया के तहत दोनों आरोपियों के रुपयों के लेन-देन और नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि इन आरोपियों के संपर्क में और कितने लोग हैं। मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती है।
ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब के 10 जिलों में रहा ब्लैकआउट