अश्लील वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में एक महिला द्वारा फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला प्रकाश में आया है। गांव के एक मनरेगा मेट पर महिला को परेशान करने का आरोप है। मनरेगा मेट द्वारा ब्लैकमेल करने से परेशान होकर ही महिला ने यह कदम उठाया है। मनरेगा मेट महिला को अश्लील वीडियो वायरल करने की दे रहा था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना हिसार जिले के गांव डोभी की है। सदर थाना पुलिस ने मेट सुनील और उसकी पत्नी सुनीता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ताऊ का अंतिम संस्कार करके लौटे थे घर
पुलिस को दी शिकायत में मृतका के पति रामचंद्र ने बताया कि मंगलवार को उनके ताऊ की मृत्यु हो गई थी। वह जब अंतिम संस्कार करके घर लौटे तो उसकी पत्नी राजबाला घर में नहीं मिली। इसके बाद छत पर चौबारे की ओर जाकर देखा तो कमरे का गेट अंदर से बंद था। गेट तोड़कर खोलने पर उन्होंने देखा कि पत्नी ने फंदा लगा लिया था।
मनरेगा में मजदूरी करती थी राजबाला
रामचंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी मनरेगा में मजदूरी करती थी। मनरेगा मेट सुनील उनकी पत्नी का पीछा करता था और उसे ब्लैकमेल करता था। जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने पत्नी का मजदूरी पर जाना बंद करा दिया। इसके बाद सुनील ने राजबाला की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरदस्ती संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल किया।
आरोपी ने जाति सूचक मामले में फंसाने की दी धमकी
पीड़ित परिवार जब इस मामले में बातचीत करने सुनील के घर गए तो मेट की पत्नी सुनीता ने उन्हें जाति सूचक मामले में फंसाने की धमकी दी। राजबाला पिछले कई दिनों से इस मामले में परेशान चल रही थी।
मेट के पद से हटा चुकी पंचायत
गांव के सरपंच आजाद सिंह ने बताया कि पंचायत ने करीब ढाई माह पहले विभिन्न शिकायतों के आधार पर सुनील को मनरेगा मेट के पद से हटा दिया था।
यह भी पढ़े : हरियाणा में 1 अगस्त से नए कलेक्टर रेट पर ही होंगी रजिस्ट्रियां