Haryana News: मनाली घूमने गए हरियाणा के पर्यटकों से मारपीट

0
212
Haryana News: मनाली घूमने गए हरियाणा के पर्यटकों से मारपीट
Haryana News: मनाली घूमने गए हरियाणा के पर्यटकों से मारपीट

पीड़ित महेंद्रगढ़ वासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के पर्यटकों से हिमाचल के मनाली में स्थानीय लोगों ने मारपीट की। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत मनाली पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने टीमों का गठन किया है। पीड़ित युवक हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है। पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मनाली घूमने आए थे। वह किराये की स्कूटी पर मनाली के टेलीफोन एक्सचेंज के पास पहुंचे।

वहां ट्रैफिक जाम लगा था। जाम में फंसे कुछ लोकल लोगों ने उनसे स्कूटी आगे से हटाने को कहा। इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस मारपीट में बदल गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि लोकल लोगों ने उनके परिवार को बुरी तरह पीटा। इस दौरान प्रदीप की पत्नी के साथ उनकी 4 माह की बेटी भी गिर गई। मारपीट करने वाले आरोपी एक कार से फरार हो गए।

आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा

एसएचओ मनाली मुनीश राज शर्मा ने बताया कि पर्यटकों की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 126(2), 115(2), 352, 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मनाली घूमने आए पर्यटकों के साथ इस तरह मारपीट करने वालों की बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल दोबारा चालू करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर