Haryana CET: कल यूट्यूब पर अभ्यर्थियों से सीधा संवाद करेंगे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन

0
82
Haryana CET: कल यूट्यूब पर अभ्यर्थियों से सीधा संवाद करेंगे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन
Haryana CET: कल यूट्यूब पर अभ्यर्थियों से सीधा संवाद करेंगे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन

शाम 5 बजे होंगे लाइव, सीईटी परीक्षा पर करेंगे चर्चा
Haryana CET (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह कल यूट्यूब पर लाइव आकर सीईटी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों से चर्चा करेंगे। बोर्ड चेयरमैन शाम को 5 बजे लाइव होंगे। बोर्ड चेयरमैन अभ्यर्थियों से मिले सुझावों पर भी चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि एचएसएससी ने हाल ही में गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रदेशभर के अभ्यर्थियों से सुझाव और फीडबैक मांगा था। अब इन फीडबैक को ध्यान में रखते हुए चेयरमैन सीधे संवाद के जरिए जवाब देंगे।

यह पहली बार होगा जब हिम्मत सिंह यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर आकर अभ्यर्थियों से सीधी बातचीत करेंगे। सीईटी परीक्षा 26 व 27 जुलाई को होनी। बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। अभ्यर्थियों के आने जाने के लिए 8000 के करीब बसों की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों व उनके साथ एक सहायक का किरायश फ्री रहेगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी सांझा की कि कुछ दिन पहले सीईटी 2025 परीक्षा पर आप सभी के सुझाव जानने के लिए एक गूगल फॉर्म बनाया गया था, जिसपर बहुत से अभ्यर्थियों ने अपने सुझाव दिए है, उसी विषय को लेकर मैं 21 जुलाई 2025 (सोमवार) शाम 5 बजे, यूट्यूब के माध्यम से आपसे लाइव संवाद करूंगा।

24.9 हजार सब्सक्राइबर

एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने खुद के नाम से 22 जून 2025 को एक यूट्यूब चैनल बनाया था। जिस पर एचएसएससी से संबंधित वीडियो अपलोड करते हैं। अब तक उन्होंने कुल 16 वीडियो अपलोड की हैं और 24.9 हजार सब्सक्राइबर हो चुके हैं। इसी यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से अभ्यार्थियों के साथ जुड़ेंगे।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में कोच को भी मिलेगा कैश अवॉर्ड

ये भी पढ़ें : हरियाणा के नए राज्यपाल कल लेंगे शपथ