TMKOC के ‘गोली’ ने शो छोड़ने का बताया असली कारण, बोले- जेठालाल और भिड़े से ये ज़िंदगी का सबक मिला

0
189
TMKOC के 'गोली' ने शो छोड़ने का बताया असली कारण, बोले- जेठालाल और भिड़े से ये ज़िंदगी का सबक मिला
आज समाज, नई दिल्ली: TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) पिछले 17 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। साल 2008 से चल रहे इस शो में कई चेहरे आए और गए, लेकिन कुछ किरदार दर्शकों के दिलों में खास जगह बना गए। ऐसे ही एक किरदार हैं ‘गोली’, जिसे अभिनेता कुश शाह ने निभाया। अब कुश शाह ने एक पॉडकास्ट में नजर आए, जहां उन्होंने शो छोड़ने के बारे ने बताया है। अब कुश शाह ने खुद सामने आकर बताया है कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा, और शो से उन्हें क्या-क्या सीखने को मिला।

दिल की बात की शेयर 

हाल ही में कुश शाह “Just Kidding with Sid” पॉडकास्ट में नज़र आए, जहां उन्होंने अपनी दिल की बात साझा की। उन्होंने कहा: “TMKOC का सेट मेरी दूसरी दुनिया था, लेकिन अब मुझे कुछ नया ट्राई करना है। मुझे शो से बहुत लगाव है, और सेट का माहौल मुझे आज भी याद आता है।
लोग इस शो से इतना प्यार करते हैं कि मुझे लगता है ये हमेशा चलता रहेगा।” कुश ने शो के कोविड पीरियड के शूट को भी याद किया: “हम दमन में शूटिंग कर रहे थे। रोज़ सुबह उठकर सेट पर जाना एक रूटीन था, और जब वो छूट जाता है तो उसकी कमी बहुत महसूस होती है।”

5वीं क्लास में किया था शो ज्वाइन 

कुश ने ये भी बताया कि दिलीप जोशी (जेठालाल) और मंदार चंदवडकर (भिड़े) से उन्हें कितना कुछ सीखने को मिला। उन्होंने ने कहा कि “जब मैंने शो जॉइन किया, मैं 5वीं क्लास में था। छुट्टियों में शूटिंग करता था। दिलीप सर के साथ स्क्रिप्ट पढ़ना, उसमें बदलाव करना, ये सब सीखने जैसा था। मंदार सर की टाइमिंग भी गज़ब थी। दोनों से एक्टिंग और कॉमेडी की समझ बढ़ी।”

बॉडी पॉजिटिविटी पर भी बड़ा बयान

अपने पॉपुलर किरदार गोली को लेकर कुश ने बॉडी पॉजिटिविटी पर भी बड़ा बयान दिया: “मैं मोटा हूं, और जब खाना पसंद करता हूं तो लोग उस पर अलग ही नज़रिया रखते हैं। लेकिन बॉडी पॉजिटिविटी का कॉन्सेप्ट मुझे उतना पसंद नहीं है। अगर आपकी सेहत खतरे में हो, तो बदलाव ज़रूरी हो जाता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि वजन घटाने के बाद उन्हें पहली बार महसूस हुआ कि “सांस लेना कितना आसान हो सकता है।” जहां कुश शाह ने शो को अलविदा कह दिया है, वहीं दर्शक अभी भी दयाबेन की वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं। दिशा वकानी 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं और तभी से फैंस सवाल कर रहे हैं – क्या दयाबेन लौटेंगी?