विशेषज्ञों का मानना है कि निवेश का सबसे आसान और फायदेमंद तरीका है सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्ला
How to invest in SIP (आज समाज), बिजनेस न्यूज : आज हर व्यक्ति का एक ही सपना होता है कि वह जल्द से जल्द अमीर बने। 20 साल पहले तक जहां लोग कुछ लाख तक जमा पूंजी हासिल करना एक बड़ा लक्ष्य मानते थे वहीं अब हर व्यक्ति की इच्छा है कि वह आने वाले समय में करोड़पति बने। इसके लिए वह अपनी तरफ से प्रयास भी करता है लेकिन जानकारी के अभाव के चलते वह मनचाहा लक्ष्य हासिल नहीं कर पाता। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से निवेश करके आसानी से करोड़पति बन सकते हैं।
एसआईपी के जरिये करें निवेश
बेहतर रिटर्न पाने के लिए विशेषज्ञों का कहना है कि म्यूचुअल फंड में एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए निवेश करना चाहिए। हालांकि इसमें भी जोखिम होता है ओर जानकारों के मुताबिक एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड तभी बेहतर रिटर्न देता है जब उसमें सही तरीके से निवेश किया जाए।
आज के समय एसआईपी भारतीय निवेशकों के लिए इक्विटी मार्केट में निवेश करने का एक अच्छा तरीका है। हालांकि काफी लोगों को नहीं पता कि इसमें निवेश का सबसे अच्छा दिन कौन सा है, कितनी बार निवेश करें और किस सेगमेंट में निवेश करें जिससे ज्यादा फायदा मिले।
जितना जल्द हो सकें निवेश शुरू करें
विशेषज्ञों का कहना है कि जितना जल्द हो सके आप एसआईपी के जरिये निवेश शुरू कर दें। इसका अर्थ यह है कि यदि एक व्यक्ति 22 साल की आयु में 10 हजार रुपए प्रति माह निवेश करता है तो वह उस व्यक्ति के मुकाबले जल्दी करोड़पति बने जाएगा जिसमें 32 साल की आयु में 15 हजार रुपए प्रति माह निवेश किया है।
लंबे समय तक करें निवेश
रिपोर्ट में यह भी देखा गया कि क्या एसआईपी के लिए महीने में कोई खास तारीख चुनने से ज्यादा फायदा होता है। अगस्त 1996 से अगस्त 2025 तक के इंडेक्स डेटा का विश्लेषण करने के बाद, रिपोर्ट में पाया गया कि अलग-अलग तारीखों पर एसआईपी शुरू करने से सालाना रिटर्न में कोई खास अंतर नहीं आता है। बशर्ते कि निवेश का समय काफी लंबा हो। इसलिए, रिपोर्ट एक आसान सलाह देती है कि एसआईपी की सबसे अच्छी तारीख वह है जब निवेशक को आमतौर पर उसकी सैलरी मिलती है। इससे नियमित रूप से निवेश करने में मदद मिलती है। तारीख चुनने से ज्यादा जरूरी है कि आप नियमित रूप से निवेश करें।
लंबे समय तक निवेश में मिलता है जबरदस्त रिटर्न
रिपोर्ट में यह भी देखा गया कि क्या रोजाना, साप्ताहिक या मासिक एसआईपी करने से लंबे समय में रिटर्न पर कोई असर पड़ता है। रिपोर्ट में पाया गया कि लंबे समय में, तीनों तरह से निवेश करने पर लगभग एक जैसा ही रिटर्न मिलता है। विश्लेषण की अवधि में रोजाना और साप्ताहिक निवेश पर 14.20 प्रतिशत है, और मासिक निवेश पर 14.19 प्रतिशत है।
नोट : एसआईपी के जरिये निवेश जोखिमपूर्ण है। इसलिए आज समाज किसी भी निवेशक को यह राय नहीं देता। एसआईपी में निवेश से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें : Business News Update : भारत में बढ़ी करोड़पति लोगों की संख्या, इस शहर में बसते हैं सबसे ज्यादा