Delhi Crime News : एक दिन में तीन मर्डर से दिल्ली में सनसनी

0
92
Delhi Crime News : एक दिन में तीन मर्डर से दिल्ली में सनसनी
Delhi Crime News : एक दिन में तीन मर्डर से दिल्ली में सनसनी

सिविल लाइंस एरिया में लिव इन पार्टनर ने महिला और 6 साल की मासूम को मारा डाला, वसंतकुंज में युवक की हत्या

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ काफी ज्यादा बढ़ गया है। अपराध भी कोई छोटा मोटा नहीं बल्कि मर्डर के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गत दिनों लाजपत नगर में जहां डबल मर्डर का मामला सामने आया तो वहीं अब 24 घंटे के अंदर तीन कत्ल होने से दिल्ली में सनसनी फैली हुई है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है और उनका कहना है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

लिव इन पार्टनर ने दिया वारदात को अंजाम

दिल्ली के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय महिला के साथ ही एक 6 साल की बच्ची का मर्डर कर दिया है। मामले में आरोपी अभी फरार है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम ने मौके का दौरा कर सबूत जुटाए हैं। दूसरी तरफ आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार मरने वाली महिला की पहचान 22 वर्षीय सोनल के रूप में हुई है। वहीं, मरने वाली बच्ची का नाम यशिका है। बच्ची मृतक महिला के सहेली की बेटी बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मौके से महिला सोनल का बॉयफ्रेंड वारदात के बाद से फरार है।

वसंतकुंज में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

दक्षिण-पश्चिम जिले के वसंतकुंज (नॉर्थ) थाना इलाके में मंगलवार शाम को तीन सगे भाइयों ने पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए अपने पड़ोसी युवक की उसकी मां के सामने चाकू से गोद कर हत्या कर दी। आरोपियों ने युवक पर चार-छह वार किए। मामले की सूचना मृतक युवक की बहन ने पुलिस को दी । पुलिस ने उसे स्पाइनल इंजरी अस्पताल में भर्ती किया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित का दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। वसंत कुंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।