Delhi Crime Update : आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते तीन काबू

0
60
Delhi Crime Update : आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते तीन काबू
Delhi Crime Update : आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते तीन काबू

पुलिस ने आरोपियों से तीन लैपटॉप, नौ मोबाइल व अन्य सामग्री की जब्त

Delhi Crime Update (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने अपराध शाखा ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है जोकि आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त हर्ष इंद्रौरा ने बताया कि पुलिस ने इस दौरान आरोपियों से तीन लैपटॉप, नौ मोबाइल, दो नोटबुक, एक टीवी स्क्रीन और अन्य गैजेट बरामद किए हैं।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंद्रौरा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सेक्टर-11, द्वारका निवासी हिमांशु गुलाटी, किरण गार्डन, उत्तम नगर निवासी अमित कुमार और उत्तम नगर निवासी अमित माकोल के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान, यह पता चला कि आरोपी अमित एप की मदद से सट्टेबाजी का संचालन कर रहा था और सट्टा लाइव आईपीएल मैच स्ट्रीम के दौरान प्रत्येक दांव को अमित द्वारा नोटपैड में मैन्युअल रूप से नोट कर लगाया जा रहा था। सट्टेबाजी की दरें स्क्रीन पर प्रदर्शित की जा रही थीं।

सेंधमारी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

विजय विहार थाना पुलिस ने सेंधमारी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। बदमाश राजधानी में बंद घरों को निशाना बनाते थे और वारदात को अंजाम देकर मध्य प्रदेश के इंदौर भाग जाते थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के तीन बदमाशों सुरजीत सिंह (41), अनिल सिंह (32) और कीर्तन सिंह (24) को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से नौ चोरी के दोपहिया वाहन, साढ़े 22 हजार रुपये, 10 सोने की चूड़ियां, दो सोने के हार, नौ सोने की अंगूठियां, सात जोड़ी सोने की बालियां और चार सोने की चेन बरामद हुए हैं।

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि विजय विहार थाना पुलिस को एक घर में चोरी की शिकायत मिली। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ अज्ञात बदमाश सुबह के समय उसके घर में घुस आए और करीब 50 हजार रुपये और सोने के गहने चोरी कर लिए। पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की। बदमाशों के भागने की दिशा में सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर उनके महिपालपुर स्थित एक होटल में ठहरे होने की जानकारी मिली। टीम ने होटल में छापा मारकर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में बदमाशों ने चोरी के कई मामलों में शामिल होने की बात कबूल की।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में अवैध नागरिकों पर कार्रवाई जारी, 15 पकड़े