Amritsar Crime News : श्री हरिमंदिर साहिब को उड़ाने की लगतार तीसरे दिन मिली धमकी

0
98
Amritsar Crime News : श्री हरिमंदिर साहिब को उड़ाने की लगतार तीसरे दिन मिली धमकी
Amritsar Crime News : श्री हरिमंदिर साहिब को उड़ाने की लगतार तीसरे दिन मिली धमकी

इस बार ईमेल भेजकर कहा, पाइपों में होंगे धमाके

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : अमृतसर में श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की लगातार तीसरे दिन धमकी मिली है। इस बार भी आरोपी ने ईमेल भेजकर धमाके करने की धमकी दी है। जानकारी के अनुसार एसजीपीसी को बुधवार को फिर से एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा हुआ था कि आसपास की पाइपों में आरडीएक्स भर दिया गया है और इसी के साथ धमाके किए जाएंगे।

वहीं पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। साइबर सेल की ओर से ईमेल की जांच की जा रही है। जल्द ही इन शरारती तत्वों को दबोच लिया जाएगा। ज्ञात रहे कि अमृतसर श्री दरबार साहिब में हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक होते हैं। ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में आ रही संगत में से किसी शरारती तत्व को पहचानना बड़ी बात है।

कड़ा किया गया पुलिस का पहरा

यह ईमेल एसजीपीसी के प्रबंधकों को भेजा गया है। जिसके बाद श्री हरिमंदिर साहिब परिसर और उसके आसपास पुलिस की ओर से सुरक्षा को पहले से और ज्यादा बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही अर्धसैनिक बल भी तैनात कर दिए गए हैं। श्री हरिमंदिर साहिब को आने जाने वाले हर एक रास्ते पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है और लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा संदिग्ध लोगों के सामान आदि की भी जांच की जा रही है।

सोमवार को मिली थी धमकी : मुख्य सचिव

अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार को धमकी भरा ईमेल लिखकर आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी थी। एसजीपीसी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मन्नन ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी गई है। सुरक्षा को लेकर एसजीपीसी के पदाधिकारियों ने टास्क फोर्स की सहायता से अंदरूनी सुरक्षा बढ़ा दी है। श्री हरिमंदिर साहिब, उनकी परिक्रमा, लंगर भवन और सराय में जांच की जा रही है।

सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मचारी परिसर में तैनात कर दिए गए हैं। श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि ईमेल करने वाला व्यक्ति कौन है और किस जगह से यह ईमेल भेजी गई है। इससे पहले भी कई बार अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और श्री दुग्यार्णा मंदिर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं।