तमिलनाड़ु से हुई दो आरोपियों की गिरफ्तारी
Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : बीते सोमवार से अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की धमकी लगातार मिल रही थी। यह धमकी एसजीपीसी कार्यालय को ईमेल के द्वारा दी जा रही थी। जिसके बाद जहां चिंता और डर का माहौल था। वहीं श्री दरबार साहिब व आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा को ज्यादा कड़ा कर दिया गया था। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी। इसी बीच समाचार है कि दरबार साहिब को बम से उड़ाने की धमकी देने के इस मामले में दो आरोपियों को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया गया है।
हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। क्योंकि पंजाब सरकार या पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पिछले दो दिनों से तमिलनाडु में जांच टीमें सक्रिय थीं और लिंक तलाश रही थीं। तमिलनाडु से गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अब तक उजागर नहीं की गई है, लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या यह कोई अकेला साइबर हमला था या इसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क या कट्टरपंथी साजिश है।
सीएम मान ने दिए थे कड़े कदम उठाने के आदेश
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए हाई लेवल बैठक बुलाई। बैठक में पंजाब डीजीपी गौरव यादव सहित पुलिस के अन्य आलाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान सीएम ने बीते दिनों अमृतसर श्री दरबार साहिब को मिल रही धमकियों बारे डीजीपी से रिपोर्ट मांगी। इसके साथ ही राज्य भर में पुलिस को हाई अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सीएम ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, साइबर क्राइम, लॉ एंड आॅर्डर और ट्रैफिक को लेकर विभागों के स्पेशल डीजीपी से चल रहे कार्यों की रिपोर्ट ली।
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में हथियारों की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार