Third Monday of the month of Sawan : सावन माह के तीसरे सोमवार को भी श्रद्धालुओं की शिवालयों में उमड़ी भीड़

0
170
Third Monday of the month of Sawan : सावन माह के तीसरे सोमवार को भी श्रद्धालुओं की शिवालयों में उमड़ी भीड़
सावन माह के तीसरे सोमवार को जयंती देवी मंदिर में भगवान शिव की पूजा करते हुए श्रद्धालु। 
  • रक्षा बंधन पर्व नौ अगस्त को समाप्त होगा सावन माह : नवीन शास्त्री

(Third Monday of the month of Sawan) जींद। सावन माह के तीसरे सोमवार को भी अल सुबह ही श्रद्धालु शहर के ऐतिहासिक जयंती देवी मंदिर, प्राचीन भूतेश्वर मंदिर, हरि कैलाश मंदिर, बनखंड महादेव मंदिर, ठिठारी महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पहुंचे और जल से भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। शिवभक्तों को सावन माह अधिक प्रिय है। जिसके चलते जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की सुबह से ही मंदिरों के बाहर लाइनें भी लगी। इसके लिए मंदिर प्रशासन द्वारा पहले ही तैयारी की गई थी। पूरा दिन बम-बम भोले के जयकारों से मंदिर परिसर गंूजते रहे।

सावन माह भगवान शिव का अतिप्रिय माह

जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि सावन माह भगवान शिव का अतिप्रिय माह है। यह माह भगवान शिव की उपासना का माह होता है। ऐसी मान्यता है कि सावन सोमवार व्रतों को रखने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। मंदिर में सुबह से ही शिव भक्त आ जाते हैं। शिवभक्तों के लिए इस बार सावन माह बेहद खास भी है। अब सावन माह का केवल एक ही सोमवार शेष रह गया है।

जोकि चार अगस्त को है। वहीं नौ अगस्त को राखी का पर्व है और उसी दिन सावन माह भी संपन्न होगा। नौ अगस्त को दिन में 1:23 बजे तक रक्षाबंधन का कार्य किया जाएगा। इस दिन आयुष्मान एवं सौभाग्य योग एवं स्थिर योगा व्याप्त रहेगा। नौ अगस्त के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:39 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा। इस बार सावन के महीने में चार सोमवार शिवभक्तों को मिले हैं।

यह भी पढ़े : Jind News : छह हजार नशीली दवाओं के साथ एक गिरफ्तार