India-US Trade Deal : जल्द होगा भारत और अमेरिका में व्यापार समझौता : ट्रंप

0
208
India-US Trade Deal : जल्द होगा भारत और अमेरिका में व्यापार समझौता : ट्रंप
India-US Trade Deal : जल्द होगा भारत और अमेरिका में व्यापार समझौता : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा इंडोनेशिया की तर्ज पर होगा भारत के साथ समझौता

India-US Trade Deal (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारत और अमेरिका के बीच होने वाले व्यापार समझौते को लेकर पिछले कई माह से बातचीत जारी है। हालांकि दोनों देश इसे लेकर किसी अंतिम फैसले पर नहीं पहुंच रहे हैं। दोनों देश अपनी-अपनी शर्तों पर अड़े हुए हैं। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति का बड़ा बयान सामने आया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया कि भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित अंतरिम व्यापार समझौता जल्द ही पूरा हो सकता है। ट्रंप ने कहा कि इस प्रस्तावित समझौते के तहत अमेरिकी कंपनियों को भारतीय बाजार में अधिक पहुंच मिलेगी, जो अमेरिका और इंडोनेशिया के बीच हुए व्यापार समझौते के समान होगी।

20 प्रतिशत से कम टैरिफ के लिए बात कर रहे

भारत और अमेरिका इस व्यापार समझौते के लिए वार्ता कर रहे हैं, ताकि दोनों देशों के बीच टैरिफ 20 फीसदी से कम रखा जा सके। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, हमने इंडोनेशिया के साथ एक समझौता किया है… हमें इंडोनेशिया (के बाजार) में पूरी पहुंच मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि उनका प्रशासन कुछ अन्य व्यापार समझौतों की घोषणा करने वाला है और इस संदर्भ में भारत का भी जिक्र किया।

इस समझौते के तहत अमेरिका को इंडोनेशिया के बाजार में पूरी पहुंच मिलेगी, जबकि इंडोनेशिया से आने वाले उत्पादों पर अमेरिका में 19 फीसदी टैरिफ लगेगा। इसके अलावा, इंडोनेशिया ने अमेरिका से 15 अरब डॉलर की ऊर्जा, 4.5 अरब डॉलर के कृषि उत्पाद और 50 बोइंग विमान खरीदने का वादा किया है। ट्रंप ने कहा कि इस समझौते के तहत इंडोनेशिया अमेरिका को ऐसी पहुंच दे रहा है, जो पहले कभी नहीं थी। उन्होंने कहा, शायद यह समझौते का सबसे बड़ा हिस्सा है… भारत भी उसी दिशा में काम कर रहा है। हमें भारत (बाजार) तक पहुंच मिलेगी।

अभी तक इन देशों पर लगाया टैरिफ

इन शर्तों को लागू करने में सीमित सफलता मिलने के कारण, ट्रम्प प्रशासन ने दंडात्मक उपाय अपनाए हैं। 7 जुलाई को, अमेरिका ने जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की। कुछ ही दिनों बाद, 12 जुलाई को, यूएस ने यूरोपीय संघ और मेक्सिको से आयातित उत्पादों पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी, जबकि इन देशों के साथ बातचीत अभी भी जारी है।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : भारतीय निवेशकों ने सिंगापुर में किया सबसे अधिक निवेश