Haryana Assembly Winter Session: आज से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

0
97
Haryana Assembly Winter Session: आज से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र
Haryana Assembly Winter Session: आज से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष
Haryana Assembly Winter Session, (आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होगा। सत्र काफी हंमामेदार रह सकता है। विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति तैया की हुई है। वोट चोरी और धान घोटाले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर रह सकता है। वहीं भाजपा सरकार ने भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए विशेष रणनीति तैसार की हुई है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि ये सरकार वोट चोरी से बनी है। धान घोटाले में किसानों को लूटा गया। रोजगार न मिलने से युवा परेशान हैं। प्रदेश में हर रोज गोलियां चल रही हैं। इन मुद्दों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करेंगे।

चंडीगढ़ के मुद्दे अपना स्टैंड क्लियर करें सरकार

अरोड़ा ने चंडीगढ़ के मुद्दे पर सरकार की नरमी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम विधानसभा में यह बात रखेंगे कि हमारा चंडीगढ़ पर क्या स्टेटस है। चंडीगढ़ हमारी राजधानी है। लेकिन दुर्भाग्य से हमें अपनी विधानसभा बनाने के लिए प्रशासन से जमीन मांगी तो इनकार कर दिया गया। इस पर सरकार ने क्या कदम उठाया, जरूर पूछा जाएगा।

एसवाईएल, अलग हाईकोर्ट और विधानसभा के मुद्दे पर सख्ती दिखाए सरकार

उन्होंने एसवाईएल, अलग हाईकोर्ट और विधानसभा जैसे लंबित मुद्दों पर कहा कि सरकार को इन मुद्दों पर सख्ती दिखानी चाहिए। हमें चंडीगढ़ में 40% का हिस्सा मिला हुआ है। एसवाईएल का पानी हमें मिला हुआ है तो सरकार क्यों कमजोर पड़ रही है। इन मुद्दे पर विपक्ष सरकार के साथ है।

सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही भाजपा

विधायक अरोड़ा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट के इनकार पर अरोड़ा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है, तब से ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के जरिए जीतकर सरकार बनाने का काम करती है।

सुबह 11 बजे शुरू होगी कार्यवाही

सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। प्रश्नकाल के साथ ही सत्र शुरू होगा। इससे पहले सीएम नायब सैनी और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा शोक संदेश पढ़ेंगे। इस बार का विंटर सेशन छोटा रहेगा, बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में सत्र दिन चलने पर फैसला किया गया। विपक्ष की प्लानिंग को देखते हुए सरकार ने भी विशेष रणनीति बनाई है। सदन में सीएम नायब सैनी हर मुद्दे पर फ्रंट फुट पर जवाब देते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड चलेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें