Share Market Live Update : लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

0
181
Share Market Live Update : लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
Share Market Live Update : लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

सोमवार को सेंसेक्स 455.37 और निफ्टी 148 अंक चढ़ा

Share Market Live Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : पिछला सप्ताह जहां भारतीय शेयर मार्केट के लिए मिला जुला रहा था वहीं इस सप्ताह की शुरुआत शेयर मार्केट ने तेजी के साथ की है। हालांकि शुक्रवार को भी शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही थी और जानकारों ने उम्मीद जताई थी कि आने वाले सप्ताह में शेयर बाजार की गति सकारात्मक होगी। वैसा ही हुआ और घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सोमवार को हरे निशान पर बंद हुए। भारतीय के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की खबर के बाद भारतीय शेयर में तेजी देखी गई।

ऑटो और आईटी के शेयरों में उछाल

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से यूरोपीय संघ पर लगे 50 प्रतिशत टैरिफ को 9 जुलाई तक टालने जैसे सकारात्मक रुख ने भी बाजार पर असर डाला। इसके बाद आॅटो और आईटी के शेयरों में उछाल आया। शुक्रवार को जहां 769.09 अंक या 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 81,721.08 पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार के दौरान यह 953.18 अंक या 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 81,905.17 पर पहुंच गया था। बीएसई पर 2,361 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1,589 शेयरों में गिरावट आई थी। ऐसे ही 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

सोमवार को इस तरह रही मार्केट की चाल

वहीं सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 455.37 अंक या 0.56 प्रतिशत उछलकर 82,176.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 771.16 अंक या 0.94 प्रतिशत उछलकर 82,492.24 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 148 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,001.15 पर आ गया।

यह भी रही बाजार में तेजी की वजह

भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला। शुरूआती दौर में सेंसेक्स में हरियाली दिखी और निफ्टी भी बढ़त के साथ 25000 अंकों के पार पहुंच गया। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 562.31 अंक उछलकर 82,283.39 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 175.7 अंक चढ़कर 25,028.85 पर कारोबार करता दिखाई दिया। ऐसे ही शुरूआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 44 पैसे बढ़कर 85.01 पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें : Gold Price Update : मजबूत मांग के चलते सोने की कीमत में तेजी