Delhi News : आज की राजनीति हमारी मुख्य समस्याओं की जड़ : केजरीवाल

0
73
Delhi News : आज की राजनीति में हमारी मुख्य समस्याओं की जड़ें : केजरीवाल
Delhi News : आज की राजनीति में हमारी मुख्य समस्याओं की जड़ें : केजरीवाल

आप की छात्र विंग लॉन्च, एसोसिएशन आॅफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स रखा नाम, केजरीवाल भी पहुंचे

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम और आप सुप्रीमों अरविंद केदरीवाल ने कहा कि आज हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उनकी जड़ें आज की राजनीति में हैं, जिसे हम मुख्यधारा की राजनीति कहते हैं। कांग्रेस, भाजपा और अन्य दलों की राजनीति, जो 75 साल से चली आ रही है। जब आम आदमी पार्टी 10 साल तक दिल्ली में सत्ता में थी, तब 24 घंटे बिजली आती थी।

आज दिल्ली में बिजली की कटौती हो रही है। लोग परेशान हैं। ये शब्द उन्होंने छात्रसंघ की लॉन्चिंग पर कहे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पार्टी के छात्र संगठन को री-लॉन्च किया है। छात्र विंग का नाम एसोसिएशन आॅफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स रखा है। कार्यक्रम के दौरान आप नेता मनीष सिसोदिया, आप विधायक और अन्य नेता भी पहुंचे। इससे पहले आप के छात्र विंग का नाम छात्र युवा संघर्ष समिति के नाम से अपना एक छात्र संगठन शुरू किया था। इस संगठन ने डीयू में छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ा था।

हमने सुनिश्चित किया कि लोगों को सुविधाएं मिलें

केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में जिस तरह की राजनीति की है, वह वैकल्पिक राजनीति है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोगों को अच्छी शिक्षा मिले, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। वे ऐसा नहीं चाहते हैं। अभी तीन महीने भी नहीं हुए हैं और भाजपा सरकार ने सरकारी स्कूलों को बर्बाद करना शुरू कर दिया है।

भाजपा ने दिल्ली में आप के छात्रसंघ खड़ा करने पर कसा तंज

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल के द्वारा पार्टी में छात्र संगठन बनाने को हास्यास्पद बताते हुए कहा की केजरीवाल सरकार की पहचान शराब वाली सरकार की है और उनके द्वारा आज अपनी पार्टी में छात्रसंघ का री-लांच नई बोतल में पुरानी शराब पेश करने जैसा लगता है। दस साल सरकार में रहते हुए जो पार्टी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ में एक प्रत्याशी कभी जिता नही पाई उसका सत्ता खोने के बाद छात्रसंघ खड़ा करने का दावा बेहद हास्यास्पद है।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : प्रचंड गर्मी ने छुड़ाए दिल्लीवासियों के पसीने