The fight against Maoism will intensify – Amit Shah: माओवाद के खिलाफ लड़ाईऔर तेज होगी- अमित शाह

0
293

जगदलपुर। नक्सली हमले में छत्तीसगढ़ के बीजापुर के जंगलों में देश के 23 जवान शहीद हो गए थे। इन जवानों की शहादत बाद आज गृहमंत्री अमित शाह नेकहा कि नक्सली हमले मेंशहीद हुए 23 जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद होम मिनिस्टर अमित शाह ने माओवाद के खिलाफ जंग तेज करने की बात कही है। उन्होंने आज शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और उन्होंने राज्य के सीएम भूपेश बघेल, आईबी, सीआरपीएफ और पुलिस के अफसरों केसाथ बैठक की। शाह ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को तेज किया जाएगा और अंत तक जाएंगे। मैं शहीदों के परिजनों से यह कहना चाहता हूं कि आपके भाई, बेटे या पति ने देश के लिए जो बलिदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 5 से 6 सालों में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद से निपटने में हमें मदद मिली है। देश जवानों का बलिदान याद रखेगा। भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार ने जंगलों में अंदर जाने की गति बढ़ाई है और इसी झुंझलाहट में नक्सलियों ने यह हमला किया है। मीटिंग के बाद अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम, सांसदों और आदिवासी प्रतिनिधियों की राय पर काम जारी है।