The Diplomat BO Collection: होली पर भी नहीं चला जादू! ‘द डिप्लोमैट’ की सुस्त ओपनिंग, जानें पहले दिन की कमाई

0
211
The Diplomat BO Collection

आज समाज, नई दिल्ली : The Diplomat BO Collection: एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ 14 मार्च को होली के अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक दी है। होली के दिन रिलीज होने के बावजूद ‘द डिप्लोमैट’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीद से कम रहा। रिपोर्ट के अनुसार , फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 4 करोड़ रुपये कमाए।

पिछली फिल्म ‘वेदा’ से तुलना

अगर जॉन अब्राहम की पिछली फिल्म ‘वेदा’ से तुलना की जाए, तो वह ‘द डिप्लोमैट’ से बेहतर ओपनिंग लेकर आई थी। ‘वेदा’ ने पहले दिन 6.75 करोड़ रुपये कमाए थे, हालांकि बाद में इसकी कमाई में गिरावट आई और फिल्म फ्लॉप साबित हुई। अब देखने वाली बात होगी कि ‘द डिप्लोमैट’ बॉक्स ऑफिस पर टिक पाती है या नहीं!

फिल्म का बजट था इतना

यह फिल्म भारतीय डिप्लोमैट जितेंद्र पाल सिंह (जेपी सिंह) की असल कहानी पर आधारित है, जिसमें जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है और इसका बजट करीब 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में पहले दिन की कमाई ठीक-ठाक मानी जा सकती है, लेकिन आगे का सफर कैसा रहेगा, यह वीकेंड की परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगा।