Delhi News : सीमा पर तनाव, दिल्ली में अलर्ट

0
130
Delhi News : सीमा पर तनाव, दिल्ली में अलर्ट
Delhi News : सीमा पर तनाव, दिल्ली में अलर्ट

राजधानी दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की 156 कंपनियां की गई तैनात

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली : पिछले कुछ दिन से भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर काफी ज्यादा तनाव बना हुआ है। एक तरफ जहां पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ गुस्से की लहर थी वहीं गत दिवस भारतीय सेना द्वारा किए गए आॅपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान भी बौखला गया है। इसी बीच राजधानी दिल्ली में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में अर्धसैनिक बलों की 156 से अधिक कंपनियों को सुरक्षा में लगाया गया है।

पूरी तरह से अलर्ट है दिल्ली पुलिस : श्रीवास्तव

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने बताया, दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है। दूसरी तरफ दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में पूरी तरह से अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर इस हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसके अलावा पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है।

पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, पाकिस्तान की संभावित प्रतिक्रिया व ऐसे माहौल में आतंकी हमले को देखते हुए सुरक्षा के सभी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया, इलाके में पुलिस की ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति बढ़ाने को कहा गया है, ताकि लोगों को डर की भावना न हो। जब भी लोग सड़कों व इलाके में आएं तो उन्हें पुलिस सुरक्षा दिखाई दे। इससे लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा होगी।

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ज्यादा सुरक्षा बल

उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के आतंकी हमले को रोकने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। सभी बड़े बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ऐतिहासिक व वीआईपी इमारतों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किराएदारों का पुलिस वेरीफिकेशन किया जा रहा है। दिल्ली में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

एयरपोर्ट, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है। सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है ताकि अफवाहों या भड़काऊ सामग्री को रोका जा सके। एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि बुधवार शाम चार बजे विभिन्न एजेंसियों ने मॉक ड्रिल की।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : दिल्ली में आज भी छाए रहेंगे बादल, गर्मी से मिलेगी राहत