Punjab on High Alert : पंजाब सीमा पर तनाव, करतारपुर कॉरिडोर बंद

0
139
Punjab on High Alert : पंजाब सीमा पर तनाव, करतारपुर कॉरिडोर बंद
Punjab on High Alert : पंजाब सीमा पर तनाव, करतारपुर कॉरिडोर बंद

सीमा के साथ लगते गांव कराए जा रहे खाली, पुलिस और जिला प्रशासन की लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील

Punjab on High Alert (आज समाज), गुरदासपुर : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा देर रात पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब के बॉर्डर पर तनाव का माहौल है। इसी बीच एक बड़ा फैसला लेते हुए अमृतसर सहित भारत-पाकिस्तान के सभी बॉर्डर बंद कर दिए गए हैं। वहीं अब करतारपुर कॉरिडोर को आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही सीमा के साथ लगते गांवों से लोगों को घर खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

किसी भी बड़े कार्यक्रम के आयोजन पर रोक

इसके साथ ही अमृतसर में सीमांत क्षेत्र के गांवों में विधायकों की ओर से युद्ध नशे के विरुद्ध आदि रखे गए अलग-अलग सरकारी कार्यक्रमों को अगले आदेशों तक रद्द कर दिया गया है। उधर एसएसपी गुरदासपुर आदित्य के अनुसार रात को लोगों ने विस्फोटक की आवाज को सुना है, परन्तु अभी इस संबंधी कुछ भी जानकारी नहीं है कि क्या हुआ था। उन्होंने आम लोगो से पैनिक न क्रिएट करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोग किसी तरह की अफवाह से बचें और न ही कोई अफवाह फैलाएं। किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा लोगों को सूचित कर दिया जाएगा।

बठिंडा में गिरा विमान, मजदूर की मौत

बठिंडा में गत रात्रि गेहूं के खेतों में एक प्लेन गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 9 लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि सूचना मिलने के बाद जल्द ही पंजाब पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई और हादसे की जगह से करीब दो किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह विमान गिरा वह क्षेत्र आबादी से मात्र 500 मीटर दूर है।

यह घटना रात 2 बजे बठिंडा में गोनियाना मंडी के गांव आकलियां कलां में हुई। बठिंडा में जहां घायलों को भर्ती कराया गया है, उसके बाहर पुलिस बिठा दी गई है। किसी को भी घायलों से मिलने की इजाजत नहीं है। यह प्लेन कौन सा है और किसका है, इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। इसके पायलट के बारे में भी अभी कोई सूचना नहीं है।

5 जिलों के स्कूल आगामी आदेश तक बंद

पंजाब के 5 जिले अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। चंडीगढ़ और अमृतसर एयरपोर्ट अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। एहतियात के तौर पर सुबह 10 बजे तक सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। इंडिगो सहित अन्य एयरलाइंस ने यात्रियों को हिदायत दी गई है कि एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि जरूर कर लें।

ये भी पढ़ें : Ferozepur Crime News : फिरोजपुर में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत