आज समाज नेटवर्क, भिवानी:
Teej Festival Celebrated in Little Hearts: स्थानीय लिटल हार्टस कॉनवेन्ट स्कूल के प्रांगण में वीरवार को तीज पर्व की बेला में आज नन्हे-मुन्हे बच्चों की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें त्यौहारो को प्रकाशित करने वाले विषय प्रमुख थे।
नृत्य प्रस्तुत किए गए
विद्यालय के महासचिव संजय गोयल, एमडी पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि तीज त्यौहार के अवसर पर एलकेजी व युकेजी कक्षा के छात्र व छात्राओं ने मिट्टी के बर्तन बनाने वाले की सहायता से चाक पर मिट्टी के दीपक बनाए, बच्चो के हाथो पर मेहंदी व आलता सजवाया गया व बच्चों द्वारा रंग-बिरंगी पारंपरिक परिधानो व वेशभुषाओं में बड़े ही उत्साह पूर्ण ढंग से नृत्य प्रस्तुत किए गए।
उत्साह से बढ़-चढ़ कर भाग लिया Teej Festival Celebrated in Little Hearts
इन गतिविधियों में सभी विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह से बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विद्यालय की निदेशिका ऐश्वर्या सिंघल, निदेशक रामानन्द सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल व साक्षी गोयल ने बच्चों के अनुठे उत्साह की प्रसंशा करते हुए बताया कि स्कूल में इस प्रकार के आयोजन करवाने का उद्देश्य बच्चों के मन में सांस्कृतिक विरासत के प्रति प्रेम जगाना और उन्हें भारत की समृद्ध परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों की झलक प्रदान करना है।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में