कबड्डी, वॉलीबॉल, हैंडबाल, खो-खो व योगा सहित विभिन्न खेलों का किया आयोजन

0
353
Teams From Different Schools Participated At Block Level
Teams From Different Schools Participated At Block Level
  • श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतिर्स्पधा में दूसरे दिन भी लड़कों के आयु वर्ग के खेल जारी।
  •  कबड्डी, वॉलीबॉल, हैंडबाल, खो-खो व योगा सहित विभिन्न खेलों का किया आयोजन।
  • खंड स्तर पर विभिन्न स्कूलों की टीमों ने लिया भाग।

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
श्रीकृष्ण स्कूल महेंद्रगढ़ में तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता दूसरे दिन भी जारी रही। जिसमें मुख्य अतिथि खेल अधिकारी एईओ रमेशचंद उपस्थित रहे वहीं अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह द्वारा की गई। योग प्रतिर्स्पधा का शुभारंभ स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह द्वारा किया गया।

थलेक्टिस के खेलों का आयोजन

Teams From Different Schools Participated At Block Level
Teams From Different Schools Participated At Block Level

इस बारे में जानकारी देते स्कूल खेल प्रबंधक सोमदत्त शर्मा ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में शुक्रवार को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे लड़के के योग, वॉलीबॉल, हैंडबाल, खो-खो, कबड्डी सहित विभिन्न खेलों का आयोजन करवाया गया। जिसमें अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि बीते एक 1 सितंबर को खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लड़कियों के योगा, वॉलीबाल, कबड्डी अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया। शुक्रवार को खंड स्तरीय प्रतिर्स्पधा में लड़कों के खेल आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि 3 सितंबर शनिवार को एथलेक्टिस के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें लड़के एवं लड़कियां दोनों के खेल आयोजित किए जाएगें।

खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है

हैंडबॉल – खंड स्तरीय खेलकूद प्रतिर्स्पधा में अंडर-14 लड़कों के आयुवर्ग में हैंडबाल खेल प्रतिर्स्पधा में श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ प्रथम, यदुवंशी स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 आयुवर्ग में यदुवंशी महेंद्रगढ़ प्रथम व श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयुवर्ग में नालंदा स्कूल ने प्रथम व यदुवंशी स्कूल महेंद्रगढ़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खो-खो – खंड स्तरीय खो-खो खेल प्रतियोगिता में अंडर-14 आयुवर्ग लड़कों में खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता मे यदुवंशी स्कूल प्रथम व हैप्पी स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 आयुवर्ग में यदुवंशी स्कूल महेंद्रगढ़ प्रथम व श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वही अंडर-19 आयुवर्ग में यदुवंशी स्कूल प्रथम व श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

शरीर को ह्रष्ट-पुष्ट बनाने का अच्छा साधन

Teams From Different Schools Participated At Block Level
Teams From Different Schools Participated At Block Level

योग – लड़कों की योग प्रतिर्स्पधा में अंडर-14 आयुवर्ग जीएसएसएस माधोगढ़ प्रथम व जीएसएसएस मांडोला ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर – 17 आयुवर्ग जीएसएसएस माधोगढ़ प्रथम व जीएमएसएसएसएस महेंद्रगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयुवर्ग में जीएसएस माधोगढ़ प्रथम व जीएमएसएसएसएस महेंद्रगढ़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल – लड़कों की अंडर-14 आयुवर्ग में फुटबाल खेल प्रतिर्स्पधा में आरपीएस स्कूल प्रथम व जीएसएसएस आकोदा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एईओ रमेश चंद ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के मैदान मे केवल स्वास्थ्य ही नहीं बनता, बल्कि मनुष्य भी बनता है। खेल खिलाड़ी की आत्मा है और खेल भावना इस आत्मा का श्रृंगार है। खेल की भावना खिलाड़ी को पारस्पिक सहयोग, संगठन, अनुशासन और सहनशीलता की शिक्षा देता है तथा खेल शरीर को ह्रष्ट-पुष्ट बनाने का अच्छा साधन भी है।

तनाव कम करने में मदद

इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह ने योगार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग एक कला है जो हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ जोड़ता है और हमें मजबूत एवं शांतिपूर्ण बनाता है। हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योग तनाव कम करने में मदद करता है और समग्र स्वास्थ्य को बनाए रखता है और एक स्वस्थ मन ही अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित करने में सहायता कर सकता है।

इस अवसर पर च योग कृष्ण सहित डीपीई व कोच रहे उपस्थित

इस अवसर पर राकेश पीटीआई, राजेश पीटीआई, राजेश झाडली, मुकेश डीपीई, सुमित डीपीई, श्याम प्रकाश पथरवा, वीरेंद्र डीपीई कुराहवटा, लीलाराम सतनाली, जितेंद फौगाट, सुभाष डीपीई, राजकुमार डीपीई, पप्पू अहलावत, राकेश पीटीआई सतनाली, रामौतार, सीता मैम, शैलेंद्र, कृष्ण खटाना, कोच योग कृष्ण सहित डीपीई व कोच उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE