Hero MotoCorp: हकेवि के विद्यार्थियों ने किया हीरो मोटोकॉर्प का औद्योगिक भ्रमण

0
13
औद्योगिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों के साथ डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा, डॉ. दिव्या व डॉ. भूषण सिंह।
औद्योगिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों के साथ डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा, डॉ. दिव्या व डॉ. भूषण सिंह।

Aaj Samaj (आज समाज),Hero MotoCorp,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने धारूहेड़ा, हरियाणा स्थित हीरो मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण किया। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के द्वारा आयोजित इस भ्रमण में विश्वविद्यालय में अध्ययनरत एम.कॉम. के 50 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस तरह के आयोजनों को शैक्षणिक अध्ययन के साथ-साथ व्यावहारिक समझ विकसित करने हेतु उपयोगी बताया।
इसी क्रम में विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने भी इस तरह के आयोजनों को कौशल विकास के स्तर पर विद्यार्थियों के लिए महत्त्वपूर्ण बताया।

इस औद्योगिक भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष व आयोजन के संयोजक डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा तथा सह-संयोजक डॉ. भूषण सिंह भी उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. आकाश सक्सेना व उपनिदेशक डॉ. दिव्या शर्मा ने बताया कि यह औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ संबंधित विषय की प्रायोगिक समझ को बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

हीरो मोटर कॉर्प की ओर से श्री सुधांशु ने विद्यार्थियों को औद्योगिक परिचालन के विभिन्न पहलुओं के उत्पादन प्रक्रियाओं से लेकर आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा ने विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी पर हर्ष व्यक्त करते हुए कौशल विकास हेतु इस तरह के आयोजनों को आवश्यक बताया।

Connect With Us : Twitter Facebook

 

SHARE