दो दिन में 1550 अंक से ज्यादा गिरावट, निवेशकों के लाखों करोड़ रुपए हुए सवाह
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिकी टैरिफ का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। हालांकि भारतीय सरकार पूरी कोशिश में है कि टैरिफ दरों का शेयर मार्केट पर ज्यादा असर न हो लेकिन जब से अमेरिका ने भारत पर ट्रैरिफ की 50 प्रतिशत दर लागू की है तभी से शेयर मार्केट लगातार गिर रही है। इसका असर है कि भारतीय शेयर मार्केट में सेंसेक्स दो दिन में 15 सौ से जयादा अंक टूट चुका है और इस दौरान भारतीय निवेशकों ने लाखों करोड़ रुपए गवां दिए हैं।
इस तरह रहा गुरुवार को मार्केट का हाल
शेयर मार्केट में मंगलवार के बाद गुरुवार को भी लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 705.97 अंक यानी 0.87% की गिरावट के साथ 80,080.57 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 211.15 अंक यानी 0.85% गिरावट के साथ 24,500.90 अंक पर आ गया। दो दिन में सेंसेक्स में 1500 अंक से अधिक गिरावट आई है। इस गिरावट से निवेशकों को लाखों करोड़ रुपये की चपत लगी है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स में 850 अंक की गिरावट आई थी। बुधवार को गणेश चुतुर्थी के कारण शेयर मार्केट बंद था।
इस तरह रहा प्रमुख शेयरों का प्रदर्शन
सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, बीईएल, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी में सबसे ज्यादा गिरावट आई। दूसरी ओर ईटरनल, एचयूएल, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, टाइटन और एलएंडटी में तेजी रही। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में 4.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है। कंपनी के प्रमोटर राकेश गंगवाल की फैमिली ने ब्लॉक डील के जरिए 3.1% हिस्सेदारी बेची है।
ये सेक्टर होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित
अमेरिका में भारतीय सामान पर 25% अतिरिक्त टैरिफ बुधवार से लागू हो गया। इससे टैक्सटाइल्स, जेम्स एंड जूलरी, कारपेट, फर्नीचर और झींगा इंडस्ट्री पर सबसे ज्यादा मार पड़ने की आशंका है। ब्रॉडर बाजार में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.83 फीसदी गिरावट आई। इंडिया वीआईएक्स 5 फीसदी चढ़ गया। सेक्टरवाइज देखें तो निफ्टी बैंक इंडेक्स और निफ्टी मेटल में द.9 फीसदी गिरावट आई।
ये भी पढ़ें : US Tariff Effect on India : भारत पर ज्यादा देर नहीं रहेगा टैरिफ का असर : रिपोर्ट