Talent Award Ceremony : जिला स्तर पर नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को किया सम्मानित

0
281
Talent Award Ceremony
Talent Award Ceremony
Aaj Samaj (आज समाज),Talent Award Ceremony, पानीपत: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निजामपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या रेणुका गुप्ता व संचालन वरिष्ठ लेक्चरर रतन सिंह ने किया। प्राचार्या रेणुका गुप्ता ने बताया कि हमारे स्कूल के बच्चों ने जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर विद्यालय का सम्मान बढ़ाया है। प्राचार्या रेणुका ने बताया कि जिला प्रशासन पानीपत द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय योग दिवस समारोह में हमारे विद्यालय के कला शिक्षक सुरेंद्र राठी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में छात्र जुनैद, आर्यन, मोहित ने योग संदेश देती हुई वॉल पेंटिंग और गमलों पर पेंटिंग का कार्य किया।

रंगोली बनाने में भी अध्यापकों का पूरा सहयोग किया

इसके साथ ही छात्रों ने रंगोली बनाने में भी अध्यापकों का पूरा सहयोग किया। जिसके उपरांत उनके कार्यों की जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तारीफ की। जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप मलिक ने बताया कि विद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर जिला स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले सभी बच्चों और कला अध्यापक सुरेंद्र राठी को स्मृति चिह्न और पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित करना वास्तव में सराहनीय पहल है। मलिक ने प्राचार्या रेणुका गुप्ता और स्टाफ सदस्यों को बधाई देते हुए धन्यवाद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक रत्तन सिंह, कमलेश पीटीआई, रामपाल भारद्वाज, सुनील सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 13 July 2023 : इन 4 राशियों को हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : प्रदेश में अभी तक डेढ़ लाख एकड़ क्षेत्र में जलभराव की सूचना है – उपमुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook