SYL issue: एसवाईएल का मुद्दा अब केंद्र सरकार को जल्द सुलझाना चाहिए: वरिंदर कपूर

0
68
SYL issue
SYL issue

आज समाज नेटवर्क, अंबाला

SYL issue: आम आदमी पार्टी के पूर्व हरियाणा प्रवक्ता एडवोकेट वरिंदर कपूर ने बयान में कहा कि एसवाईएल पानी अब हरियाणा को मिल ही जाना चाहिए, इस पर सभी राजनीतिक पार्टिज जरूरत से कई अधिक राजनीति कर चुकी है ओर अब ओर राजनीति नहीं होने दी जानी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट का हरियाणा के पक्ष में निर्णय

वरिंदर कपूर ने कहा की जब सुप्रीम कोर्ट भी हरियाणा के पक्ष में निर्णय सुना चुका है तो फिर देर क्यों होने दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा अपने क्षेत्र में 91 केएम नहर बना चुका है ओर पंजाब की ओर से 121 किलो मीटर पर अब बची कारवाई होनी है। वरिंदर कपूर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद गेंद केन्द्र सरकार के पाले में है ओर केंद्र सरकार चाहे तो यह मामला हल हो सकता है।

इस मुद्दे को हल करवाएं 

वरिंदर कपूर ने कहा कि हरियाणा यूनिट आम आदमी पार्टी इस पर अपनी राय साफ कर चुकी है कि हरियाणा के हिस्से का इसका पानी हरियाणा के किसानों को मिल जाना चाहिए और पार्टी मांग करती है कि हरियाणा सरकार अपने केंद्र के नेताओं को मिले ओर इस मुद्दे को हल करवाएं या सुप्रीम कोर्ट में आगामी कारवाई को जाए।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Get Glowing Skin with Juice: जूस से पाएं दमकती त्वचा, जानिए कौन सा जूस है साथ ही जानें इस जूस की रेसिपी