Suspected Youths Arrested: चोरी के दो मोबाइल के साथ बाइक सवार तीन गिरफ्तार

0
94
Suspected Youths Arrested
Suspected Youths Arrested
  • एसपी ने खुद रोका था संदिग्ध युवकों को, पूछताछ जारी

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Suspected Youths Arrested: बाइक सवार तीन युवकों को जुलाना थाना पुलिस ने काबू कर उनके कब्जे से दो चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

युवकों को रूकवा लिया

एसपी कुलदीप सिंह जुलाना से शहर की तरफ आ रहे थे। तभी उनकी निगाह एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवकों पर पड़ी थी। जिस पर उन्होंने अपनी गाड़ी रूकवा कर पुलिसकर्मियों को निर्देश देकर युवकों को रूकवा लिया। जब युवकों की तलाशी ली गई तो उसके पास दो मोबाइल मिले। जब युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि मोबाइल फोन चोरी के है।

तीनों युवकों के खिलाफ चोरी का मामला Suspected Youths Arrested

जिस पर तीनों युवकों को गतौली चौकी के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों की पहचान गांव किनाना निवासी रमेश, सूरज तथा गांव अमरहेड़ी निवासी बादल के रूप में हुई। जुलाना थाना पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई देने पर सूचना

एसपी कुलदीप सिंह ने आमजन से अपील की कि संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई देने पर सूचना तुरंत पुलिस को दें। सर्तकता की सूचना किसी बड़ी अपराधिक घटना को रोक सकती है। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में

  • TAGS
  • No tags found for this post.