Stuntman Raju Died : LIVE कैमरे में कैद हुई मौत! आर्या की फिल्म के सेट पर दर्दनाक हादसा 

0
92
Stuntman Raju Died : LIVE कैमरे में कैद हुई मौत! आर्या की फिल्म के सेट पर दर्दनाक हादसा 
आज समाज, नई दिल्ली: Stuntman Raju Died : साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सुपरस्टार आर्या (Arya) की अपकमिंग फिल्म ‘वेट्टवम’ (Vettaiyan/Vettuvam) की शूटिंग के दौरान एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें फिल्म के स्टंटमैन एस.एम. राजू (Stuntman Raju) की दर्दनाक मौत हो गई। यह पूरी घटना कैमरे में लाइव कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कार स्टंट सीन को फिल्माते समय हुआ हादसा 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा रविवार सुबह तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में हुआ, जहां निर्देशक पा. रंजीत (Pa. Ranjith) की फिल्म वेट्टवम की शूटिंग चल रही थी। एक हाई वोल्टेज कार स्टंट सीन को फिल्माते समय स्टंटमैन राजू कार के साथ स्टंट कर रहे थे। सीन के दौरान गाड़ी ने संतुलन खो दिया और खतरनाक तरीके से पलट गई, जिससे राजू गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद यूनिट तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गई, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ये स्टंट बेहद रिस्की था और इसे शूट करने के लिए कई सेफ्टी उपाय किए गए थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था।
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है, जिसमें देखा जा सकता है कि ब्लैक कार हवा में उछलती है और ज़मीन पर बुरी तरह गिरती है। इसी सीन के दौरान स्टंटमैन राजू की जान चली जाती है। वीडियो को देखने के बाद लोग स्तब्ध हैं और फिल्म इंडस्ट्री में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

एक्टर विशाल का इमोशनल पोस्ट 

इस दुखद हादसे पर फिल्म के निर्माता और एक्टर विशाल (Vishal) ने सोशल मीडिया पर एक भावुक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा: “यह बताते हुए मुझे बेहद दुख हो रहा है कि आर्या और रंजीत की फिल्म की शूटिंग के दौरान कार पलटने के हादसे में स्टंटमैन राजू का निधन हो गया है।
 मैंने उन्हें सालों से जाना है। वह मेरी कई फिल्मों में जोखिम भरे स्टंट करते रहे हैं। राजू एक बहादुर और मेहनती इंसान था। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उसकी आत्मा को शांति मिले और उसके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले।”
 यह कोई पहली बार नहीं है जब फिल्म सेट पर किसी स्टंटमैन की जान गई हो। बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक, ऐसे कई हादसे हो चुके हैं जहां स्टंट सीन फिल्माने के दौरान कलाकारों की जान चली गई।