कुलपति को हटाने के लिए बनाई जाएगी जांच कमेटी
Hisar News (आज समाज) हिसार: हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) में मांगों को सहमति बनने के बाद छात्रों का धरना समाप्त हो गया है। 8 में से 7 मांगों को मान लिया गया है। वहीं कुलपति (वीसी) को हटाने की मांग पर एक जांच कमेटी बनाई जाएगी। इस जांच कमेटी में छात्रों को भी शामिल किया जाएगा। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही कुलपति को हटाने पर फैसला लिया जाएगा।
छात्रों की कमेटी ने धरने से उठते हुए कहा कि उन्हें सरकार की ओर से सभी मांगों पर लिखित आश्वासन मिल गया है, इसलिए वे धरना खत्म कर रहे हैं। छात्रों ने भरोसा जताया कि सरकार अपने वादे से पीछे नहीं हटेगी। धरने पर पहुंचे भाजपा विधायक रणधीर पनिहार ने भी छात्रों को भरोसा दिलाया कि उन्होंने मध्यस्थता की भूमिका निभाई है और सरकार एक-एक मांग पूरी करेगी। इसके बाद छात्रों ने लड्डू बांटकर धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी।
स्कॉलरशीप में कटौती करने पर हुआ था टकराव
एचएयू प्रशासन की तरफ से स्कॉलरशीप में कटौती करने के बाद विद्यार्थियों ने 10 जून को कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। वहां पर सुरक्षाकर्मियों ने विद्यार्थियों के साथ हाथापाई की थी। उसी दिन रात को जब विद्यार्थी वीसी आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे तो सहायक प्रोफेसर राधेश्याम, सुरक्षा अधिकारी और सुरक्षा कर्मियों ने विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज किया था।
21 दिन से चल रहा था धरना
लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोटें आई थी। करीब 5 छात्रों ने सिविल अस्पताल में एमएलआर कटवाई थी। इसके बाद छात्रों ने 11 जून से एचएयू के 4 नंबर गेट पर तंबू गाड़कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। 21 दिन तक आंदोलन चलने के बाद सरकार से सहमति बनने पर 1 जुलाई को रात करीब 11 बजे धरना समाप्त कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी का तटबंध टूटा