Delhi Breaking News : पुराने वाहनों पर आज से दिल्ली में सख्ती

0
59
Delhi Breaking News : पुराने वाहनों पर आज से दिल्ली में सख्ती
Delhi Breaking News : पुराने वाहनों पर आज से दिल्ली में सख्ती

प्रदूषण कम करने के लिए सरकार ने उठाया कदम, 15 पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत्त है और गंभीर कदम उठा रही है। एक तरफ जहां दिल्ली सरकार की 4 जुलाई से कृत्रिम बारिश का ट्रायल कराने की तैयारी है वहीं आज से उन वाहनों पर भी शिकंजा कस दिया गया है जो अपनी आयु पूरी कर चुके हैं। दिल्ली सरकार के आदेश के बाद आज से 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा।

सार्वजनिक स्थानों पर पाए जाने पर ऐसे वाहनों को जब्त कर सीधे स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा और चार पहिया वाहनों पर 10,000 और दोपहिया पर 5,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। वायु प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली के सभी पेट्रोल पंपों को अपनी निर्धारित उम्र पूरा कर चुके वाहनों को पेट्रोल और डीजल नहीं देने का निर्देश दिया है। इसे लागू करने के लिए परिवहन विभाग ने दिल्ली पुलिस, यातायात पुलिस और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कर्मियों को शामिल करते हुए एक विस्तृत योजना तैयार की है।

दिल्ली पुलिस और परिवहन विभाग की टीमें रखेंगी नजर

इसके तहत दिल्ली पुलिस के जवान 1 से 100 नंबर वाले पेट्रोल पंपों पर तैनात रहेंगे, जबकि परिवहन विभाग 101 से 159 नंबर वाले ईंधन स्टेशनों पर 59 विशेष टीमें तैनात करेगा। प्रत्येक 350 चिन्हित पेट्रोल पंप पर एक यातायात पुलिस अधिकारी तैनात किया जाएगा, पुराने वाहनों पर निगरानी रखेगा। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रत्येक पेट्रोल पंप पर दो अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

पेट्रोल पंपों पर लगे कैमरे

दिल्ली के 500 से ज्यादा पेट्रोल पंपों पर आॅटोमेटेड नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) कैमरे लगाए गए हैं। एएनपीआर कैमरे वाहन की नंबर प्लेट स्कैन कर वाहन डाटाबेस से उसकी उम्र चेक करेंगे। अगर वाहन ईओएल (इंड आॅफ लाइफ) श्रेणी में आता है, तो पंप कर्मचारी को ईंधन न देने का अलर्ट मिलेगा। उल्लंघन होने पर वाहन जब्त होगा और चार पहिया वाहनों पर 10,000 रुपये, दोपहिया पर 5,000 रुपये का जुमार्ना लगेगा, इन्हें सीधे स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा। साथ ही, टोइंग और पार्किंग शुल्क भी देना होगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : दिल्ली में मानसून ने धोया प्रदूषण, एक्यूआई 65 दर्ज