सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में रिकॉर्ड तेजी
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आज कारोबारी सप्ताह के पहले दिन खुलते ही शेयर बाजार ने ऊंची उडान भरी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही रिकॉर्ड तेजी के साथ खुले और सेंसेक्स 1,793.73 अंक उछलकर 81,248.20 पर आ गया, ऐसे ही निफ्टी 553.25 अंक बढ़कर 24,561.25 पर पहुंचा।
वहीं सुबह साढ़े 10 बजे तक सेंसेक्स 2230 से ज्यादा अंक की तेजी के साथ 81,685 पर बिजनेस कर रहा था वहीं निफ्टी भी 688 अंक की तेजी के साथ 24700 के करीब बिजनेस कर रहा था। ज्ञात रहे कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दो दिन भारतीय शेयर बाजार में निराशा देखी गई थी और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए थे।
ऐसी रही बाजार की रफ्तार
कारोबार की शुरूआत सकारात्मक रुख के साथ करने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 1,793.73 अंक बढ़कर 81,248.20 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 553.25 अंक बढ़कर 24,561.25 पर पहुंच गया। बाद में इसी रफ्तार को आगे बढ़ाते हुए बीएसई बेंचमार्क सूचकांक 1,949.62 अंक बढ़कर 81,398.91 अंक पर और निफ्टी 598.90 अंक बढ़कर 24,606.90 पर कारोबार कर रहा था।
आने वाले दिनों में जारी रह सकती है तेजी
मार्केट के जानकारों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में आई नरमी से सोमवार के शुरूआती कारोबार में बेंचमार्क निफ्टी में भारी उछाल देखने को मिला, लेकिन पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम समझौते का कोई भी नया उल्लंघन तेजी की धारणा को कमजोर कर सकता है। अमेरिका और चीन के बीच रचनात्मक व्यापार वार्ता वैश्विक धारणा को और मजबूत कर सकती है, जबकि मंगलवार और बुधवार को जारी होने वाले प्रमुख घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़े अगले महीने की ऋण नीति से पहले ध्यान का केंद्र होंगे।