सेंसेक्स 206.61 व निफ्टी में 45.45 अंक की गिरावट के साथ बंद
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : सोमवार की अच्छी मजबूती के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों का सतर्क रुख देखने को मिला। इसी के चलते जहां सुबह शेयर बाजार में तेजी दिखाई दी वहीं समय बीतने के साथ ही इसमें गिरावट आई आ गई। जिसके बाद घरेलू शेयर बाजारों ने मजबूत वृहद आंकड़ों से शुरूआती बढ़त गंवा दी।
जिसके बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 206.61 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 80,157.88 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में मुनाफावसूली के कारण सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर 80,761.14 से 752.64 अंक नीचे आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 45.45 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 24,579.60 पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 6 पैसे गिरकर 88.16 (अनंतिम) के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।
जीएसटी परिषद की बैठक पर निवेशकों की नजर
जीएसटी परिषद की बैठक ओर वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) की समाप्ति से पहले सतर्कता के बीच मुनाफावसूली के कारण बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। गिरावट का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों ने किया।जीएसटी परिषद की बैठक शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट दिखी। बैंकिंग और आॅटो शेयरों में आखिरी घंटे में मुनाफावसूली से मंगलवार को बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती बढ़त गंवाकर लाल निशान पर बंद हुए।
सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों का कैसा रहा हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो नुकसान में बंद हुए। हालांकि, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील और हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रमुख लाभ में रहे।
सोने और चांदी की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची
वैश्विक स्तर पर छाई वित्तीय अनिश्चित्ताओं और टैरिफ के दबाव से एक तरफ जहां रुपया डॉलर के मुकाबले लगातार टूट रहा है वहीं सोने और चांदी की कीमतें आसमान छू रहीं हैं। सोना न केवल पिछले सात दिन से लगातार बुलंदी की तरफ अग्रसर है बल्कि इसने 31 दिसंबर 2024 से लेकर 31 अगस्त 2025 तक लगभग 27 हजार रुपए महंगा हो चुका है। वहीं चांदी भी लगातार अपना हाई लगा रही है।
मंगलवार को इस तरह रही कीमतें
मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 400 रुपये की बढ़त के साथ 1,06,070 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 400 रुपए बढ़कर 1,05,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 100 रुपये बढ़कर 1,26,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।