Stock market closed with mixed trend: मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

0
503

नई दिल्ली। आज सेंसेक्स 8.36 अंक की मामूली बढ़त के साथ 40,802.17 और निफ्टी 7.85 अंक टूटकर 12,048.20 के स्तर पर बंद हुआ। आज रिलायंस और एयरटेल के शेयरों में तेजी नजर आई। हफ्ते के पहले दिन आज सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स एक समय 63 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 40,857.12 और निफ्टी 10.90 अंकों की तेजी के साथ 12,067.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज एशियाई बाजारों में तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी नजर आया। आर्थिक वृद्धि के कमजोर आंकड़ों, रुपये की कमजोरी और कच्चे तेल के भाव में उछाल के बावजूद स्थानीय शेयर बाजार की शुरूआत तेज रही। चीन के औद्योगिक क्षेत्र के उत्पादन आंकड़ों में सुधार से प्रमुख एशियायी शेयर बाजारों में तेजी का रुझान था। इससे सुबह स्थानीय शेयर बाजार में भी बढ़त नजर आई।