State Executive Meeting Of Indian Media Center Haryana भारत की अखंडता को चुनौति देने वालों को कड़ा संदेश देंगी भारत की बेटियां

0
643
State Executive Meeting Of Indian Media Center Haryana

State Executive Meeting Of Indian Media Center Haryana भारत की अखंडता को चुनौति देने वालों को कड़ा संदेश देंगी भारत की बेटियां

प्रवीण वालिया,करनाल :

State Executive Meeting Of Indian Media Center Haryana : इंडियन मीडिया सैंटर हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग आरके स्वदेशी मेगा मार्ट समालखा में संपन्न हुई। प्रदेश में नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें प्रधान वीरेंद्र दुहन, वरिष्ठ उप- प्रधान वीरेंद्र त्यागी यमुनानगर से , उप-प्रधान देवेंद्र शर्मा पानीपत से, महेंद्र पंडित रोहतक से तथा भिवानी से राजकुमार टुटेजा चुने गए तथा महासचिव क़े पद पर नरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सरबजीत कैथल से तथा सचिव विकास कुरुक्षेत्र को सर्वसम्मति से चुना गया ।

बालिकाओं को सम्म्मानित किया गया

इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी में 6 जौन से कार्यकारी सदस्यों को भी चुना गया जिसमें सुनील सोनीपत से, शैलेंद्र जैन करनाल से, यमुनानगर से अवतार, रेवाड़ी से पवन महेंद्रगढ़ से परमजीत, कनीना से होशियार सिंह को सम्मिलित किया गया।(State Executive Meeting Of Indian Media Center Haryana) इस अवसर पर समाज में बदलाव के लिए आई. एम.सी द्वारा निकाली गई यात्राओं में भागीदारी करने वाली बालिकाओं को सम्म्मानित किया गया। साथ ही मार्च माह में निकाली जाने वाली अखंड भारत संदेश यात्रा को तथा भारत की अखंडता के लिए अखंड भारत को लेकर जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चुनाव अधिकारी पवन बंसल ने की । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव नरेंद्र सिंह ने कहा कि जिन बेटियों को समय ने गर्भ में लालच के खंजर से बचाया, वही हरियाणा का नाम रोशन कर रही हैं।

समाजिक ज्वलंत मुद्दों पर अब तक पांच यात्राएं निकाली

उन्होंने कहा कि किसी समय में भ्रूण हत्या के लिए पंजाब हरियाणा सबसे अधिक बदनाम था। आज यहीं की बेटियां देश का नाम रोशन कर रही हैं। (State Executive Meeting Of Indian Media Center Haryana) उन्होंने कहा कि बेटियों का पिता होना गर्व का विषय है। इस अवसर पर प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र दुहन ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी । उन्होंने कहा कि इंडियन मीडिया सैंटर द्वारा अब तक समाजिक ज्वलंत मुद्दों पर अब तक पांच यात्राएं निकाली हैं। यह संगठन एकमात्र ऐसा पत्रकार संगठन हैं जो समाजिक मुद्दों पर भी काम करता है।

नापाक लोगों को कड़ा संदेश दिया जाएगा

आगामी यात्राओं को लेकर जानकारी प्रदेश महासचिव नरेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मार्च माह में अखंड भारत यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से भारत की अखंडता को चुनौति दे रहे नापाक लोगों को कड़ा संदेश दिया जाएगा।

इस अवसर पर सरीन,(State Executive Meeting Of Indian Media Center Haryana) प्रियंका, सिमरन, सनौली,अन्नू कादयान व कुमकुम और इसके अलावा हिसार और प्रदेश के अन्य जिलों से आई बेटियों को भी सम्मानित किया गया। सभी बेटियां अखंड भारत संदेश यात्रा की मैनेजमेंट टीम का हिस्सा है। उल्लेखनीय है की इंडियन मीडिया सेंटर द्वारा निकाली गई यात्राओं की संपूर्ण मैनेजमेंट की जिम्मेदारी यात्रा में सम्मिलित बेटियां ही संभालती आई हैं और इस बार भी ऐसी व्यवस्था की गई है।

Also Read: रथ सप्तमी को दान और यज्ञ से मिला है अक्षय फल

Also Read: जानिए शनि देव की महिमा ,कैसे करें प्रसन्न!

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE