रथ सप्तमी को दान और यज्ञ से मिला है अक्षय फल Rath Saptami Got Renewable Fruits

0
697
Rath Saptami
Rath Saptami

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Rath Saptami Got Renewable Fruits: सूर्य की उपासना के लिए माघ शुक्ल सप्तमी को सबसे उत्तम माना गया है जोकि इस वर्ष 7 फरवरी 2022 दिन सोमवार को है। मान्यता है कि माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सूर्य देव अपने सात घोड़े वाले रथ पर सवार होकर प्रकट हुए थे और पूरी सृष्टि को प्रकाशवान किया था।

हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण है अचला सप्तमी Rath Saptami Got Renewable Fruits

इस कारण से ही हर साल माघ मास की शुक्ल सप्तमी को अचला सप्तमी या सूर्य जयंती के रूप में मनाया जाता है। पंडित तिलक राज मैत्रेय ने बताया कि अचला सप्तमी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को अचला सप्तमी मनाते हैं। अचला सप्तमी को रथ सप्तमी, भानु सप्तमी और अरोग्य सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन सूर्य देव की पूजा करते हैं और उनको जल से अर्घ्य देते हैं।

मान्यता यह भी Rath Saptami Got Renewable Fruits

मान्यता है कि इस दिन अगर भक्त पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ पूजा करे तो सूर्यदेव की कृपा से सभी रोगों से दूर हो जाता है, धन-धान्य में वृद्धि होती है। इस दिन दिया हुआ दान और किया हुआ यज्ञ कभी नष्ट नहीं होता अर्थात उसका फल अक्षय होता है।

Also Read: जानिए शनि देव की महिमा ,कैसे करें प्रसन्न!

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE