Hindi Diwas : हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता आयोजन 

0
242
Hindi Diwas
Hindi Diwas
Aaj Samaj (आज समाज),Hindi Diwas, पानीपत : आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में राष्ट्रभाषा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आर्य वीर दल की ओर से भाषण प्रतियोगिता हुई, इसकी अध्यक्षता स्कूल की प्रधाना सुमित्रा आर्या ने की।  विशिष्ट अतिथि प्राचार्य स्वीटी छिक्कारा रही। मुख्य अतिथि समाज सेवी देवेंद्र दत्ता रहे शुभारंभ वंदे मातरम से हुआ और शांति पाठ के साथ ही यह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि देवेंद्र दत्ता ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा ही नहीं व्यापार की सबसे बड़ी भाषा भी है और हिंदी के प्रचार प्रसार को बढ़ाकर ही देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत बनाया जा सकता है, इसलिए छात्रों को हिंदी को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऋषि दयानंद स्वामी, श्रद्धानंद महाकवि, भारतेंदु हरिश्चंद्र, महादेवी वर्मा, जयशंकर प्रसाद, आचार्य रामचंद्र शुक्ल और स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी हिंदी को बढ़ावा देने में पूर्ण सहयोग दिया इस प्रतियोगिता में आर्य बाल भारती विद्यालय पानीपत की सृष्टि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और आर्य बाल भारती विद्यालय पानीपत की ही दीक्षा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया आर्य कन्या स्कूल की समृद्धि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समारोह को आर्य वीर दल के कोषाध्यक्ष अशोक आर्य, तीरथ मुटनेजा, राजेश आर्य, अशोक वर्मा आदि ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़े  : Awareness Program About Sanatan Dharma : धर्म का अर्थ होता है सही काम करना या अपने कर्तव्य पथ पर चलना: आचार्य मनोजीत

यह भी पढ़े  : Red Cross Society : फर्स्ट एड इन दा डिजिटल वर्ल्ड थीम के साथ मनाया गया विश्व प्राथमिकी चिकित्सा दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook