लड़कियों के लिए बस चलवाकर उपायुक्त ने किया वादा पूरा 

0
282
Special bus for girls started from Dadlana village to Panipat
Special bus for girls started from Dadlana village to Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: ददलाना गांव से पानीपत तक लड़कियों के लिए स्पेशल बस चलवाकर ग्रामीणों की कई वर्षों से लंबित मांग को उपायुक्त पानीपत डॉक्टर वीरेंद्र सिंह दहिया ने पूरा करवा दिया, जिसको लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। सरपंच प्रतिनिधि चरणजीत राणा ने बताया कि अभी हाल ही में 1 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददलाना में आयोजित हरियाणा उदय कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त पानीपत डॉक्टर वीरेंद्र सिंह दहिया ने जनसंवाद किया था, जिसमें ग्राम पंचायत ददलाना द्वारा एक मांग पत्र उपायुक्त पानीपत को सौंपा गया था।

ग्रामीणों ने उपायुक्त पानीपत का आभार व्यक्त किया

जिसमें गांव से पानीपत तक लड़कियों के लिए स्पेशल बस चलवाने का वायदा उपायुक्त ने मंच के माध्यम से किया था। जिसको उपायुक्त ने पूरा कर गांव से बाहर पढ़ने जाने वाली लड़कियों की समस्या का समाधान करवा दिया। जिसको लेकर समस्त ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने उपायुक्त पानीपत का आभार व्यक्त किया। राणा ने बताया कि लड़कियों के लिए चलने वाली इस बस से रजापुर, गांजबड़ और बड़ौली गांव की लड़कियों को भी फायदा होगा। इसको लेकर राणा ने ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा का भी आभार व्यक्त किया। बस ड्राइवर सुनील कुमार ने बताया कि लड़कियों के लिए यह बस ददलाना बस स्टैंड (पुल) से सुबह 8 बजे चलेगी और दोपहर 2:30 बजे पानीपत से ददलाना के लिए चलेगी।

यह भी पढ़े  : Dr. Abhay Yadav Mahendragarh : वोट नेताओं के कुर्ते की जेब से नहीं, किसानों के खेत खलिहान से निकलता है : विधायक

यह भी पढ़े  : Blood Donation Camp in Karnal : सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने करनाल में लगाया रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook