Punjab Breaking News : पंजाब में जल्द होगी पांच हजार आंगनबाड़ी पदों पर भर्ती

0
76
Punjab Breaking News : पंजाब में जल्द होगी पांच हजार आंगनबाड़ी पदों पर भर्ती
Punjab Breaking News : पंजाब में जल्द होगी पांच हजार आंगनबाड़ी पदों पर भर्ती

पहली बार दिव्यांगता या जानलेवा बीमारी के कारण असमर्थ कर्मियों के आश्रितों को नौकरी का अवसर : डॉ. बलजीत कौर

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार आंगनवाड़ी सेवाओं को सशक्त, समर्थ एवं जनहितैषी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य की पूर्ति के तहत पूरे पंजाब में 5 हजार से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों को 30 सितंबर 2025 से पहले भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विभाग द्वारा 23 जुलाई से 15 अगस्त तक आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं और सहायिकाओं की पदोन्नति, तबादले/समायोजन तथा तरस के आधार पर नियुक्तियों हेतु विशेष कार्यक्रम जारी किया गया है।

आज से इन कर्मियों के लिए होगा अवसर

इसके तहत जिन कर्मचारियों की सेवा के दौरान मृत्यु हो गई, उनके आश्रितों को नौकरी देने के लिए 1 से 8 अगस्त तक प्रक्रिया चलाई जाएगी, जबकि तबादले/समायोजन 15 अगस्त से पहले पूरे कर लिए जाएंगे। डॉ. बलजीत कौर ने जोर देकर कहा कि यह पहली बार है जब सेवा के दौरान स्थाई रूप से दिव्यांग हो गए या जानलेवा बीमारी के कारण असमर्थ हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं या सहायिकाओं के आश्रितों को सरकारी नौकरी का अवसर दिया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं और सहायिकाओं के कल्याण, सुरक्षा और उत्साहवर्धन के लिए पंजाब सरकार निरंतर प्रयासरत है। ये निर्णय केवल प्रशासनिक नहीं बल्कि मानवीय सहानुभूति, न्याय और जिम्मेदार प्रबंधन के प्रतीक हैं।

सरकार कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध

सरकार अपने अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों की सेवा का सदैव सम्मान करती है और उनके अधिकारों की पूरी रक्षा करेगी। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों के विज्ञापन 22 अगस्त को जारी किए जाएंगे, जबकि आवेदन भरने की अंतिम तिथि 22 सितंबर होगी। भर्ती की पूरी प्रक्रिया पूर्णतया योग्यता (मेरिट) और पारदर्शिता के आधार पर की जाएगी तथा किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप या भेदभाव की कोई संभावना नहीं रहेगी।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : शहीदों के सपने आज भी अधूरे : केजरीवाल