
खबर रोकने के बदले मांगी मोटी रकम
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के एक यूट्यूबर को 1.20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। यूट्यूबर कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा की छवि खराब करने के लिए महिला से छेड़छाड़ की झूठी खबर फैलाने की धमकी दे रहा था। खबर रोकने के बदले आरोपी ने मोटी रकम की डिमांड की।
मंत्री अरविंद शर्मा के निजी सचिव की शिकायत पर आरोपी को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सोनीपत जिले के गोहाना निवासी अरुण के रूप में हुई। आज पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी।
मंत्री की राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश
सेक्टर-5 थाना में दर्ज शिकायत में बताया गया कि मंत्री के खिलाफ महिला से छेड़छाड़ की झूठी खबर फैलाने की धमकी दी जा रही थी। खबर रोकने के बदले मोटी रकम मांगी गई। पुलिस जांच में सामने आया कि यह एक सुनियोजित साजिश थी। इसमें मंत्री की राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
सोनीपत और गोहाना के लोगों ने रची साजिश
पुलिस जांच के दौरान और यूट्यूबर से हुई पूछताछ में कुछ अन्य नाम भी सामने आए हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो जो और नाम सामने आए हैं, पुलिस उन पर भी नजर रख रही है। जल्द ही इसी मामले में उनसे भी पूछताछ की जा सकती है। बताया जा रहा है कि ये पूरी साजिश सोनीपत और गोहाना के ही कुछ लोगों ने रची थी, जिसका पुलिस खुलासा करने में जुटी हुई है।
मंत्री के पीए द्वारा कोई छेड़छाड़ नहीं की गई
कोठी पर हंगामे वाले मामले में आरोप लगाने वाली महिला सफाई कर्मचारी भी सामने आई है। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला कह रही है कि मेरा कोई विवाद नहीं है। मेरे साथ मंत्री के पीए द्वारा कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। मेरे काम को लेकर कुछ बहस जरूर हुई थी, लेकिन मंत्री के हस्तक्षेप के बाद जो भी विवाद था वह अब सुलझ गया है। मैं इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहती हूं।
ये भी पढ़ें : रोहतक में महसूस किए गए भूकंप के झटके
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सस्ता गैस सिलेंडर लेने से कतरा रहे बीपीएल परिवार