Society distributed free medicine: सोसाइटी ने मुफ्त दवा बांटी

0
470
पटियाला। आज समाज अखबार और आई टीवी फाउंडेशन की मुहिम के तहत सिटीजन्स वैलफेयर  सोसाइटी के मैडीकल विंग के इन्चार्ज सुखविंदर पाल सिंह की अगुवाई में मुफ्त दवा बांटने के पाँचवे चरण की शुरूआत  पटियाला शहर के मेयर  संजीव शर्मा बिट्टु ने त्रिपडी़ टाउन मेन बाजार से की ।
सोसाइटी के प्रधान तरविंदर सिंह ने मेयर को बताया यह इम्युनिटी बढ़ाने की दवा व मास्क सरकार के अलग अलग विभागों के मुलाजमों ओर आम जनता में बिलकुल मुफ्त बाँटे जा रहे हैं ।। यह दवा भारत सरकार के आयुष  विभाग की हिदायतों के अनुसार डा एम आर बैनीपाल के देखरेख में बाँटी जा रही है।
इस मौके सोसाइटी के संस्थापक मोहन गेरा, मेंेम्बर  सतपाल आहुजा, सुभाष वलेचा ,अशोक चौपडा,अशोक चावला,जसविंदर सिंह मोहिन्दर सचदेवा,सुनील मेहता,हरीश चौपडा,राजकुमार अहुजा,राजेश पोपली,सुरिंदर राणा,दविंदर वालिया,सुरेश किंगर, सिमरजीत सिंह वालिया,मुखी प्रभदयाल छाबडा,शाम कुमार, यश कालरा,अनिल रूपेजा ,सुरिंदर राणा,जगदीश गोगिया,नन्द लाल गाँधी ,मोहिन्दर राजदेव,नवीन संधीर उमेश धीमान,ब्रिजमोहन धीमान ओर दविंदर शाह हरप्रीत सिंह हुन्दल  हाजिर थे ।